छत्तीसगढ़
बरसात के पूर्व निगम प्रशासन ने कसी कमर, नालों की सफाई प्रारंभ
भिलाई-चरोदा। मानसून की आमद को देखते हुए भिलाई चरोदा निगम प्रशासन ने बड़े नालों की सफाई करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस संबंध में जेसीबी की मदद से नालों में एकत्र गंदगी एवं अन्य कचरा निकालने का कार्य किया जा रहा है। जिससे बरसात के दिनों में नालियों के ओवर फ्लो होने की समस्या से बचा जा सके। जैसा कि ज्ञात है कि बरसात के मौसम के शुरू होने से पूर्व ही निगम के सफाई विभाग द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है। स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि कमिश्नर डी. एस. राजपूत से प्राप्त निर्देशानुसार बरसात से पहले सभी बड़े और छोटे नालों की सफाई की जा रही है जिससे पानी के साथ बहकर कचरा फैलने की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।