https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गौमाता को आवारा पशु कहना कांग्रेसियों की विकृत मानसिकता को दर्शाता है:हर्षा

उतई । भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सत्ता से जनता के द्वारा बेदखल किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छटपटाहट अब सामने आने लगी है , लगता है कांग्रेस में संगठन नाम की कोई महत्व नहीं रह गया है तभी तो केवल भूपेश बघेल की चलती है जो मनमाने ढंग से कोई भी कार्य हो पाटन से प्रारंभ होती है भूपेश जी कांग्रेस संगठन पर हावी है श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की सरकार ने गरवा के नाम पर योजना लाकर ईमानदारी से काम नहीं कर केवल पैसों का दुरुपयोग किया है आज जब सत्ता में नहीं है तो अब उसी गरवा का ध्यान आ रहा है कांग्रेस के शासन काल में योजना संचालित होने के बावजूद क्रियान्वयन कभी नहीं हो पाया केवल खाना पूर्ति होते रही है गौमाता सड़कों पर ही विचरते रहती थी जिससे सड़क दुर्घटना में अनेक गौमाता के साथ साथ वाहन चालक घायल हुए है या उनकी असामयिक मौत हुई है।श्रीमती चंद्राकर ने आगे कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है मुख्यमंत्री मान विष्णु देव साय ने केवल सात महीने में ही किसानों, महिला बहनों, युवा साथियो, के लिए इतना कुछ कर दिए है कि अब विपक्षीयो के पास कोई मुद्दा नही राह गया है इसलिये कांग्रेसी अब बेवजह मुद्दा बना कर किसानों को भरमाने का कार्य कर रहे है। गौठान योजना के नाम पर घोटाला कर अपने तिजोरी भरने वाले कांग्रेस के लोग आज गऊ माता को आवारा पशु का नाम दे रहे है सभी शर्म बेच खाए है कांग्रेस शासन के समय से गौठान योजना से लाभ कमाने वाले भूपेश बघेल भूल गए कि उन्हीं गौमाता का श्राप है जो अभी सत्ता से बेदखल है।

Related Articles

Back to top button