https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बीएसपी के सुरक्षा माह समापन समारोह में स्कूली छात्र हुए पुरस्कृत

भिलाई । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मानव संसाधन विकास केन्द्र में सुरक्षा माह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। सुरक्षा माह में सुनीति उद्यान, सेक्टर-8 में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिताओं के शीर्ष 18 विजेताओं को समारोह में पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि घर हो या संयंत्र, दैनिक जीवन में सुरक्षा को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा अपनी ड्राइंग में दर्शाया गया सुरक्षा संदेश अद्भुत और प्रेरणादायक था। कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार ने सुरक्षा गतिविधियों में ठेका श्रमिकों की भागीदारी की सराहना की। बीएसपी के ठेका श्रमिकों द्वारा जेडटीआर-9 और पुष्पा भी झुकेगा पर नाटक का प्रदर्शन किया गया। सीनियर टेक (मार्स-1) के के तिवारी और महाप्रबंधक जी के साहू ने अपनी सुरक्षा कविताएं प्रस्तुत की और लोमस कुमार साहू ने समारोह में बांसुरी वादन किया। प्रारंभ में सहायक महाप्रबंधक अजय टल्लू द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाई गई। महाप्रबंधक एस के अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। महाप्रबंधक डॉ ए आर सोनटके ने कार्यक्रम का संचालन किया। पुरस्कार विजेता स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता, सीजीएम, डीएसओ, सेफ्टी वारियर और संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी समारोह में उपस्थित थे। जे तुलसीदासन जीएम, एस के महतो जीएम, एम के श्रीवास्तव एजीएम, अजय गोने एजीएम के सी साजन एजीएम, एन के महिष्कर एजीएम, अनुराग पाठक वरिष्ठ प्रबंधक, एस देशपांडे वरिष्ठ प्रबंधक, शोवन घोष वरिष्ठ प्रबंधक, वी के गर्ग वरिष्ठ प्रबंधक और सम्पूर्ण सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button