https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अपचारी बालक से 25 पेटी शराब जब्त

बलौदाबाजार । वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरूद्ध सख्त कायर्वाही करने हेतु कड़े निदेर्श दिए है, जिस पर अमल करते हुए चैकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिश कुमार साहू के नेतृत्व में 28 दिसम्बर को बलौदाबाजार सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा विधि से संघषर्रत बालक को सुमित ढाबा करहीबाजार के पास नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चेक करने पर एक चार पहिया वाहन क्र सीजी 07 एमबी 4390 के अंदर 25 पेटी कार्टून गोवा व्हीस्की शराब, प्रत्येक कार्टुन में 50-50 पॉव अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब जिसमें ब्रिकी सिर्फ मध्यप्रदेश के लिए लिखा हुआ शीलबंद एवं एक सफेद रंग की महिन्द्रा कार एक्स यूव्ही-500 क्र सीजी 07 एमबी 4390 पुरानी इस्तेमाली किमती 10 लाख रूपये, मोबाईल सैमसंग जेड फोल्ड 03 पुरानी इस्तेमाली किमती 60 हजार रूपये, आईटेल की पेड मोबाईल पुरानी इस्तेमाली किमती 1000, कुल जुमला किमती 11, 94, 750 को जप्त किया गया है।
विधि से संघषर्रत बालक का सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण के फरार अन्य आरोपी की पता तलास जारी है। इस कायर्वाही में सउनि मालिक राम भारद्वाज, प्र.आर. महेन्द्र जोगी, संतोष प्रसाद धु्रव, संतकुमार बिंझवार, आरक्षक- सीताराम धू्रव, वेदप्रकाश मरावी, खुमान सिंह साहू, मोहित जगत एवं सायबर सेल प्रभारी उपनिरी. रोशन सिंह राजपूत, प्र.आर. अरशद खान, आर. लोरिक शान्डिल्य, आमिर राय का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button