https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने में शिक्षकों का योगदान:सीमा अनंत

कवर्धा । पंडरिया विकासखंड के ग्राम डबरी में हायर सेकेण्डरी स्कूल में मिडिल स्कूल एव प्राथमिक विद्यालय के सयुक्त तत्वावधान में वार्षिक उत्सव रंगारंग संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीमा अनंत के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। सीमा ने उद्भोदन करते हुए कहा की बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति व उनकी शिक्षाप्रद नाटक अभिनय हम सब के लिए ग्रामवासी भाई बहनों के प्रेरणादाई है, बच्चो की अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने में अवसर देने के लिए शिक्षक साथी ब पालकों को धन्यवाद देती हूं आज के बच्चे कल भावी नागरिक है इन्हे अच्छे शिक्षा और संस्कार माता पिता और स्कूल से ही मिल सकता है । जब तक हम बच्चों को खासकर बच्चियों को स्कूल जाने के प्रेरित करे कोई बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे हम सबको ध्यान रखना है केवल हमारे पुरुष भाईयो के आगे आने से देश का विकास नही होगा क्यों कि आधी आबादी हम महिलाओं की हम महिलाओं की भागीदारी व आगे आने की जरूरत है तभी देश का प्रगति होगा । आज के समय में शहरो से महिलाएं आगे आ रही है गांव से महिलाओं आगे आने जरूरत है । उक्त अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप थाना प्रभारी कुंडा आनंद शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आगमदास अनंत सरपंच श्रीमती रिंकी अशोक वैष्णव शाला प्रबंध के अध्यक्षगण गोविंद वैष्णव,रघुंदन चंद्राकर,राजकुमार निर्मलकर प्राचार्य यादू राम सागर शिक्षक हरिवंश दिवाकर श्री राकेश कुमार कश्यप श्री होरी राम गभेल श्रीमती राखी तिवारी राजेश कुमार चंद्राकर रमा शंकर पात्र फागू राम साहू संजय चतुर्वेदी राधेलाल टोंडर सहित सैकड़ों ग्रामवासी महिलाएं उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button