फोरलेन के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाने महापौर ने किया भूमिपूजन
भिलाई । भिलाई-चरोदा को धूल से मुक्ति दिलाने नगर निगम ने अपने जज्बे को साफ कर दिया है। इसके लिए सौ लाख रुपए की लागत से फोरलेन सड़क के दोनों ओर डामरीकरण से मुक्त जमीन पर पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। महापौर निर्मल कोसरे ने सिरसा चौक पर इस कार्य का भूमिपूजन किया। शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ ही सौंदर्यीकरण की दिशा में नगर निगम भिलाई-चरोदा ने जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं को साकार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में महापौर निर्मल कोसरे ने सौ लाख रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन किया। इस राशि से फोरलेन सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। यह कार्य भिलाई -चरोदा नगर निगम की सीमा डबरा पारा से चरोदा के जंजगिरी मोड़ तक किया जाएगा। फोरलेन सड़क के दोनों दिशा में गुजरने वाली मेन कैरिज वे और सर्विस लेन के बीच डामरीकरण से मुक्त जमीन पर पेवर ब्लॉक लग जाने के बाद राहगीरों को धूल उडऩे समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं बसाहट वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। इस भूमिपूजन अवसर पर एमआईसी सदस्य मोहन साहू, दीप्ति आशीष वर्मा, एस वेंकट रमना, देव कुमारी भलावी, पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे, ईश्वर साहू, डे साहब वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, महामंत्री पप्पू चंद्राकर, कुमुद मढ़रिया, जिला उपाध्यक्ष असफाक अहमद, इंद्रजीत यादव, उपेंद्र पाल, मो. आमिर, अनिल सिन्हा, बाबू जाफर, मो.जुनैद, शरद यादव, तरुण सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।
भिलाई-चरोदा का सौंदर्य में आएगा निखार-महापौर
महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि सौ लाख रुपए की लागत से फोरलेन सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगने से शहर के सौंदर्य में निखार आएगा। वहीं आने जाने वालों को धूल से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा जगह की उपलब्धता के आधार पर फोरलेन के दोनों तरफ हरियाली बिखेरने का काम भी किया जा रहा है। सिरसा चौक से भिलाई-3 थाने तक हरियाली बिखेरने का काम किया जा चुका है। इस तरह का काम शहर के अन्य सड़कों पर भी आने वाले दिनों में नजर आएगा।