पुण्यतिथि पर विधायक देवती व छविंद्र कर्मा ने दी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
दंतेवाड़ा । दशक भर पहले कटेकल्याण मार्ग में गाटम के समीप डुमाम पुलिया में नक्सलियों द्वारा किये गए बारूदी विस्फोट में बींजाम के तीन एसपीओ (स्पेशल पुलिस अधिकारी) शहीद हो गए थे।
उनकी पूण्यतिथि में बींजाम पहुंचे विधायक देवती महेंद्र कर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छविंद्र कर्मा ने शहीद एसपीओ को पुष्प अर्पित करते श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि पर बींजाम स्कूलपारा में वीर सपूतों की याद में बनाये गए प्रतीक्षालय में गायत्री परिवार द्वारा विधिविधान से पूजा अनुष्ठान किया गया। पश्चात शहीदों के परिजन व ग्रामीणों ने वीर सपूतों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि 9 जून 2011 को कटेकल्याण मार्ग में गाटम के डुमाम नदी में नक्सलियों ने एन्टी लैंडमाइन में बारूदी विस्फोट किया था। इस विस्फोट में 11 एसपीओ (स्पेशल पुलिस अधिकारी) शहीद हो गए थे, जिनमें तीन वीर सपूत चमनलाल ओयाम, बकसु राम ओयाम व योगेश्वर मिडियाम बींजाम के थे। परिजनों ने वीर सपूतों की याद में बींजाम चौक में प्रतीक्षालय बनवाया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान जोगी नाग, सरपंच शांति नेताम, अरसिंह, रूपाराम मिडियाम, महादेव, बुधराम, बलराम कुंजाम समेत शहीद जवानों के परिवार के सदस्य और बींजाम ग्रामीण मौजूद थे।