https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जवानों ने 10 किलो की आईडी बरामद कर किया निष्क्रिय

गीदम । गुरुवार सुबह 231 वीं वाहिनी अपने परिचालनिक क्षेत्र में सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 बटालियन के निगरानी में आर एस ओ ड्यूटी बी/231 बटालियन एके देशबन्धु व एफ/231 बटालियन मुकेश कुमार चौधरी, उप कमाण्डेंट के नेतृत्व में निकली हुई थी, जब सुरक्षाबलों की टुकड़ी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सर्तकतापूर्वक सावधानी बरतते हुए कोण्ड़ासांवली से कमारगुड़ा कैम्प की ओर एरिया क्लियरेंस करते हुए जा रहे थे, तभी वाहिनी के बम्ब निरोधक दस्ता टीम को डीएसएमडी के माध्यम से आईईडी लगे होने का संकेत मिला उसके उपरांत एके देशबन्धु, सहायक कमाण्डेंट द्वारा ड्यूटी पार्टी को सर्तक किया व संदिग्ध ईलाके की बारीकी से छान-बीन करने पर 1 जिंदा आईईडी टिफिन बम्ब प्रेशर मेकानिज्म वजन लगभग 10 किलोग्राम को सफलतापूर्वक बरामद कर सुरेन्द्र सिंह कमाण्ड़ेंट 231 वीं वाहिनी के निगरानी में बम्ब निरोधक दस्ता टीम द्वारा बम्ब को निष्क्रिय किया गया । इससे पूर्व में भी माओवादियों के द्वारा इस वाहिनी के परिचालनिक क्षेत्र में कई आईईडी व स्पाईक्स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया है, परन्तु जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी का सर्तकतापूर्वक निर्वाहन करने के कारण माओवादियों के मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। 231 बटालियन द्वारा अभी तक थाना अरनपुर (दंतेवाड़ा) जगरगुण्ड़ा (सुकमा) में कुल 133 आईईडी को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button