https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कतियाररास वार्ड क्रमांक-3 में डेढ़ लाख का अवैध चिरान जब्त

दंतेवाड़ा । जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा परिक्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 कतियाररास मोहल्ले में बसाहट के बीच अवैध रूप से एक घर में चल रहे फर्नीचर मार्ट में दबिश देकर मंगलवार को वन विभाग की उडऩ दस्ता टीम ने घर में अवैध रूप से रखे करीब डेढ़ लाख रूपए का सागौन चिरान फारा जब्त करने में सफलता हासिल की है।
वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि कतियाररास में विनोद ठाकुर नाम का एक व्यक्ति लंबे समय से अपने घर में अवैध रूप से सागौन चिरान मंगाकर फर्नीचर बनाने का काम कर रहा है एवं वर्तमान में भी बड़े पैमाने पर लकड़ी छुपाकर रखा हुआ है। सूचना प्राप्त होने के उपरांत डीएफओ सागर जाधव एवं एसडीओ अशोक सोनवानी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश का पालन करते हुए दंतेवाड़ा वन विभाग की उडऩ दस्ता टीम ने मंगलवार दोपहर 12 बजे कतियाररास के उक्त घर में दबिश देकर सघन जांच की तो घर के अंदर एवं बाड़े में छुपाकर रखे गए बड़े पैमाने पर सागौन चिरान फारा मिला जिसे छापेमार टीम ने जब्त कर लिया। दंतेवाड़ा एसडीओ अशोक सोनवाीन ने बताया कि जब्त सागौन चिरान करीब 1.305 घनमीटर है जिसे वन अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर पीओआर नंबर-15454/04, चालान क्रमांक 37/1824 काटा गया है। अवैध सागौन चिरान की अनुमानित बाजार मूल्य करीब डेढ़ लाख रूपए बताई गई है। जब्त चिरान को वन मंडल काष्ठागार लाकर आगे की कारवाई की जा रही है। जब्त चिरान में चौखट, पल्ला समेत एक अधबने दीवान फर्नीचर भी शामिल है। वन अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरोपी विनोद ठाकुर पहले किसी फर्नीचर मार्ट में बढ़ई का काम किया करता था। बाद में फर्नीचर मार्ट में काम छोड़कर खुद ही घर में अवैध चिरान मंगवाकर फर्नीचर बनाने के काम में जूट गया था। करीब 5 वर्षो से भी ज्यादा समय से आरोपी इस अवैध धंधे में लगा हुआ था लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा था। पुख्ता सूचना के बाद कल रंगे हाथ इसके घर से हमने लकडी बरामद किया है। आरोपी विनोद के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कारवाई हो रही है। छापेमार टीम में भूषण लाल नेताम(सहा0प0अधि0) मनोज प्रभाकर(वनरक्षक) चिंगडृराम सोरी (वनरक्षक) ललित नाग (वनपाल) एवं शिव प्रसाद मिश्रा (वनरक्षक) शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button