कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची ग्राम रबेली
कवर्धा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केबिनेट मंत्री मो.अकबर के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरी राम साहू के नेतृत्व में रबेली सेक्टर के ग्राम लखनपुर से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम रबेली में सभा के रूप में समापन हुआ, जिसमे विशेष रूप से रबेली व जेवडन सेक्टर के प्रभारी सुधीर दुबे रायपुर सम्मलित हुए, ग्राम लखनपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर यात्रा शुरू किया गया और घर घर जाकर यात्रा का उद्देश्य बताया गया, ग्राम लालपुर में भी पद यात्रियों का सरपंच के द्वारा तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया लालपुर से यात्रा आगे बढते हुए रबेली पहुँचा, जहाँ पर पद यात्रियों का गर्मजोशी के साथ कांग्रेस पार्टी, जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद,अकबर भाई जिंदाबाद के नारे के साथ स्वागत किया गया और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का काफिला गांव के गलियों में घूमते हुए सभा स्थल पहुँचा जहाँ पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुधीर दुबे ने केंद्र सरकार के द्वारा लोकसभा चुनाव में किये गए वादे को याद दिलाते हुए उसे पूरा करने को कहा जैसे विदेशों में जमा कालाधन वापस लाना, बढ़ती महंगाई को कम करना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना प्रमुख हैं प्रदेश प्रतिनिधि मोहेंद्र शाह ने छ. ग.सरकार की जनकल्याण कारी योजना के बारे में बताया,वही जिला महामंत्री सत्येन्द्र वर्मा ने क्षेत्रिय विधायक व मंत्री मो अकबर के द्वारा ग्राम कान्हांभैरा व जरती में नए धान उपार्जन केंद्र के साथ ग्राम रबेली में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवीन शाखा खोले जाने को इस क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया,ब्लाक अध्यक्ष *श्री होरीराम साहू जी* ने केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा मद में कटौती को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना किया। कार्यक्रम का संचालन ज़ोन प्रभारी मणिकांत त्रिपाठी ने किया और आभार व्यक्त जन सम. निवा. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किरण शर्मा ने किया उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य पंचू कोसरिया,अशोक चंद्रवंशी दाऊजी,सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम चंद्रवंशी, सरपंचगण रामप्रसाद चंद्रवंशी, सुखनदन बर्मन, प्रतिनिधि संजय पात्रे,दिनेश साहू,पोषण चंद्रवंशी, पूरननाथ योगी,बलदाऊ जायसवाल, योगदत्त रात्रे, राहुल सिन्हा युवा कांग्रेस, मुखीराम साहू उपसरपंच,सेवादल ब्लाक अध्यक्ष पुनाराम साहू,रामजी चंद्रवंशी, छोटूराम, कुमार चंद्रवंशी, ईश्वरी चंद्रवंशी, बिसरा निर्मलकर, रामेश्वर श्रीवास,ब्लाक सचिव हीरा रात्रे, इंद्रादास बंजारे,शेखर चंद्रवंशी, रामसागर चंद्रवंशी, राघव चंद्रवंशी, हेमराज, शिलोचन साहू, चंद्रहास बंजारे,रामचरण साहू, टेकराम साहू, भागीराम साहू,मनोज जायसवाल, केशव जायसवाल,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।