https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवक का अपहरण कर पैसा मांगने वाले पकड़ाए

भिलाई । भिलाईनगर थाना क्षेत्र अवैध कारोबार की वसूली के लिए एक युवक का अपहरण कर पिस्टल की नोंक पर 5 लाख रुपए की मांग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया है। इस मामले का मास्टर माइंड दीपक नेपाली है,जिसे पुलिस तलाश कर रही है दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 22 जुलाई को सरकार टंडन (33 वर्ष) निवासी सेक्टर 7, सडक नं. 21/ए ने भिलाई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 जुलाई को बलजीत सेठिया उसका साला बब्बी जबरदस्ती प्रार्थी को अपने काले रंग की बलेनो कार में बैठा कर सुपेला की ओर ले जाकर कार के अंदर धमकाते हुए बलजीत सेठिया ने काले रंग के लोहे का पिस्टल निकाल कर प्रार्थी के कनपटी में टिका कर अपने अवैध व्यवसाय के लिए 5 लाख रूपये की मांग करने लगा। पैसा नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दिया। दूसरे दिन सुबह फिर से बलजीत सेठिया, बब्बी धमकाया कि अगर पैसा नहीं दिया तो तुझे जान से मार देगें। प्रार्थी डरकर प्रार्थी के द्वारा बलजीत सेठिया को यूपीआई के माध्यम से 19 जुलाई की रात 7:20 बजे 50 हजार रुपए एवं रात्रि 8:20 बजे पून: 50 हजार रुपए भेजा। प्रार्थी की रिर्पोट पर पुलिस मामले में धारा 365, 386 व 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी सहायता से आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीम गठित की। टीम ने आरोपी बलजीत सेठिया (46 वर्ष) निवासी चौहान ग्रिन वैली चौकी स्मृति नगर एवं मलकीत सिंह उर्फ बब्बी ( 35 वर्ष ) निवासी रामनगर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, 3 नग जिन्दा राउण्ड, बलेनो कार एवं मोबाइल बरामद किया है उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से प्रभारी संतोष मिश्रा भिलाई नगर टीआई राजेश साहू सउनि पूर्ण बहादूर, चंद्रशेखर सोनी, राजेश पाण्डेय, शमित मिश्रा, प्र.आर- चंद्रशेखर बजीर, आरक्षक अनूप शर्मा, खुरर्म बक्श एवं थाना भिलाई नगर से उप निरीक्षक भागवत ठाकुर, प्र.आर. धनंजय वर्मा, आरक्षक अमित वर्मा, अनिल गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button