https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

फरसगाँव के पारंपरिक मेला मड़ई का शुभारंभ

फरसगांव । आस्था एवं परंपरा के अनुठे संगम के साथ फरसगांव का वार्षिक मेला 13 मार्च को प्रारंभ हुआ। इस मेले में नगर के साथ आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों एवं उनके देवी-देवताओं का भारी हुजुम में आस्था और संस्कृति के विभिन्ना रंग देखने को मिले। इस मौके पर भीगे चावलों एवं पुष्प-पंखुडिय़ों की वर्षा के साथ देवी-देवताओं की अगुवानी की गई मेला में स्थानीय के साथ देवी-देवताओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ महासंगम एवं पूरे विधि-विधान के साथ देव परिक्रमा संपन्ना हुई। आसपास क्षेत्र से पहुंचे देवी-देवताओं का फूलों से स्वागत
किया गया। इस वर्ष भी मेले में व्यापारियों ने लगाई दुकानों को नगर पंचायत द्वारा टैक्स मुक्त कर दिया गया है, जिससे व्यापारियों में दुकान लगाने की उत्सुकता देखी जा रही थी। पहले दिन हीं ग्रामीण की भीड़ मेले देखने पहुंचे जिससे दुकानदारों को काफी खुश नजर आए, पहले दिन के मेले में भिड़ देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है। इस वर्ष तीन से चार दिन तक मेले में रौनक बनी रह
सकती है।फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ व्यवस्था दूरुस्त करने के लिए मेले से लगे सभी चौक चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है ताकि को अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो सकें साथ ही मेले में पुलिस पेट्रोलिंग कर नागरिकों की सुरक्षा एवं अनहोनी से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई। साथ ही पॉकिट मार और हुड़दंगियों पर नगर रखे हुए हैं। मेले के अंदर टेंट लगाकर पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया हैं ताकि मेले के दौरान किसी की ग्रामीण को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे थाने न आकर सीधे पुलिस सहायता केंद्र में सम्पर्क कर सकते हैं, जहाँ पर पुलिस के जवान तैनात किए गये है । साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए नगर के चौक चैराहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है ।पहले दिन से ही मीना बाजार
में दिखी रौनकमेले में इस वर्ष भी मीना बाजार लगा हुआ है जिसमे पहले दिन ही रौनक देखने को मिली। मीना बाजार के संचालक सुधीर सिन्हा ने बताया मेले में आकाश झूला, मौत कुआ, चांद तारा झूला, ब्रेक डांस, ड्रेगन झूला, टोरा टोरा झूला, बच्चों के लिए मारुती झूला, हनुमान झूला और बच्चों के लिए उछल कूद करने के लिए मिकी माउस, गैस गुब्बारा झूला, वाटर बोट में बच्चों को मौज मस्ती के साथ उछल कूद करने के लिए मीना बाजार में व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button