https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जीवन में गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है :सीताराम

कवर्धा । जिला भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सीताराम साहू व उनके समिति द्वारा प्रति वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर कबीरधाम जिले के शिक्षक व शिक्षिकाओं का जिला स्तरीय सम्मान कार्यक्रम रखा जाता है ।इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह कार्यक्रम रखा गया । कबीरधाम जिले के चारों विकासखंड से 300 की संख्या में शिक्षकों का सम्मान श्री फल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया ,जो शिक्षक आए हुए थे उन्ही में से 7 वरिष्ठ शिक्षकों को अतिथि बना कर उन्हें जिला शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से विषेशर पटेल पूर्व शिक्षक व पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष छ ग शासन , संतुराम साहू ,दुर्गाप्रसाद चंद्रवंशी ,मुकेश ठाकुर ,ईश्वरी प्रसाद तिवारी ,शिव कुमार वर्मा ,समारू मंडावी ,धनसाय थे इनके आतिथ्य में पहले भारत माता की पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , स्वागत भाषण सीताराम साहू व उध्बोधन राधेश्याम चंद्रवंशी ,संचालन परेटन वर्मा ने किया साथ ही आए हुए अतिथियों द्वारा भी शिक्षक दिवस पर जीवन मे गुरु के महत्व को बतलाए व अपना अनुभव साझा किए । इस कार्यक्रम का आभार नंदकुमार चंद्रवंशी के द्वारा किया गया ,इस कार्यक्रम में वर्षा व हलषष्ठी होने के बावजूद वनांचल व जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किए जिसका आभार सीताराम साहू ने प्रगट किया इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला भाजपा के संतोष पटेल महामंत्री ,नितेश अग्रवाल उपाध्यक्ष भाजपा ,नंदलाल चंद्राकर अध्यक्ष ,चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी शहर अध्यक्ष ,डॉ आंनद मिश्रा अध्यक्ष ,सुरेश दुबे मंत्री ,सनत साहू व जिले के पदाधिकारीगण साथ ही मनोज ठाकुर ,ओंकारेश्वर साहू ,दुर्गेश श्रीवास ,मुनीराम चंद्रवंशी ,इंद्रजीत , कन्हैया वर्मा ,जलेश साहू ,तुलाराम साहू ,बद्री गोस्वामी ,लालसिंग पटेल सहित लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button