दक्षिण बस्तर में धूमधाम से श्रीगोंचा पर्व मनाया गया
दंतेवाड़ा । श्रीगोंचा पर्व के पावन अवसर पर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में शानदार तीसरे वर्ष भी भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा कार्यक्रम धुमधाम के साथ संपन्न हुआ। मंगलवार को काष्ठ के रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा को रथारूढ़ किया गया। भगवान के इस रथयात्रा के साक्षी बने नगर के सैकड़ों भक्त जिन्होने अपने हाथों से रथ खींचकर भगवान को उनके मौसी के घर गुंडिचा मंडप तक पहुंचाया। इस दौरान भक्तों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण देखा गया। भक्त जय जगन्नाथ के जयघोष लगाते हुए फूलों से सुसज्जित भगवान के भव्य रथ को खींचने में उत्साहित नजर आए। रथयात्रा कार्यक्रम के दौरान एहतियातन सुरक्षा के सभी इंतजामात किए गए थे। रथयात्रा का कार्यक्रम मंगलवार की सायं 5 बजे श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने गायत्री मंदिर चौक से प्रारंभ हुआ। रथ खींचने के लिए नगर भर से महिला पुरूष एवं बड़ी तादात में युवाभक्त भी पहुंचे थे। शाम को भगवानों की मूर्ति को श्रीमंदिर से निकालकर रथारूढ़ किया गया तदोपरांत दंतेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी हरेंद्रनाथ जिया द्वारा संपूर्ण विधि विधान से जगन्नाथ जी की परंपरागत पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद जयघोष लगाते हुए ढोल बाजा के साथ रथयात्रा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। रस्सी पकड़कर रथ खींचने भक्तों में होड़ लगी रही। हर कोई रस्सा को हाथ लगाकर रथ खींचने का पुण्य लाभ लेने को आतुर दिखाई पड़ा। रथ को मुख्य मार्ग से खींचते हुए बस स्टेंड तक पहुंचाया गया जहां रात्रि 8 बजे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा देवी के मूर्ति को हनुमान मंदिर के बाजू में स्थित गुंडिचा मंडप में लाकर रखा गया। इस दौरान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में भक्त देर रात तक पहुंचते रहे। परंपरानुसार अगले 9 दिनों तक भगवान अपने मौसी के घर गुंडिचा मंडप में विराजेंगे। रथ खींचने कार्यक्रम में विषेश रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा एवं पीसीसी मेंबर छविन्द्र कर्मा भी उपस्थित हुए थे। भाजपा से नन्दलाल मूडामी, रामू नेताम, दीपक बाजपेई, नपा अध्यक्ष पायल गुप्ता, सरिता उईके सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी रथ खींचने में अपनी भागीदारी निभाई और उपस्थित सभीजनों को श्रीगोंचा पर्व एवं रथयात्रा के भव्य कार्यक्रम की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। रथयात्रा के सफल आयोजन में नगर के उत्कल समाज एवं जगन्नाथ मंदिर समिति के लोग बीते पखवाड़े भर से तैयारियों में जूटे रहे। उनके अथक परिश्रम, एवं लगन के चलते ही दंतेवाड़ा में तृतिय वर्ष रथयात्रा का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।