https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

काव्य गोष्ठी में साहित्यकारों ने किया अपनी रचना का पाठ

भिलाई । अभिभाषक साहित्य संसद दुर्ग द्वारा वसंतोत्सव काव्य गोष्ठी का आयोजन विगत दिनों सेक्टर-8 गार्डन में क्या गया। जहाँ सरस्वती वंदना पश्चात साहित्यकारों ने रचना-पाठ किया। उक्त गोष्ठी में अभिभाषक साहित्य संसद के सदस्यों के अतिरिक्त अंचल के सुप्रसिद्ध साहित्यकारगण भी उपस्थित थे। गोष्ठी की अध्यक्षता अभिभाषक साहित्य संसद के अध्यक्ष आरएस यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में के एल तिवारी ने अपनी उपस्थिति दी तथा विशेष अतिथि के रूप में टीएल चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्रीमती कंचनबाला एवं उपाध्यक्ष योगेश पांडेय द्वारा किया गया। सुप्रसिद्ध कहानीकार शिवनाथ शुक्ल ने अभिभाषक साहित्य संसद की साहित्यिक गतिविधियों को स्तुत्य बताते हुए न्याय व्यवस्था के आलोक में समकालीन साहित्य पर प्रकाश डाला। समस्त साहित्यकारों ने बसंत ऋतु पर काव्य-पाठ कर वातावरण को वासंती बना दिया। इसके अतिरिक्त गज़़ल गीत मुक्तक व छंदों की विधा पर भी काव्य-पाठ किया गया। सचिव श्रीमती कंचनबाला ने वसंत ऋतु पर आलेख पाठ किया। संगोष्ठी में हाजी रियाज खान गौहर, डॉ. नौशाद सिद्दीक़ी, ओमवीर करन, टीआर कोसरिया, राजेश महाडिक, सुधीर तिवारी, प्रशांत जोशी, गुलाम नबी, श्रीमती विजय गुप्ता, श्रीमती वर्षा जैन, सोनिया सोनी, अनुराधा बक्शी, मोहम्मद अबू तारीक, रविशंकर सिंह, पुष्पलता साहू, लक्ष्मण ललखेर, श्रीमती योगिता ललखेर, श्रीमती रमा श्रीवास्तव, सीमा साहू, समीर त्रिपाठी, अरुणा जैन, श्रीमती कमल वर्मा आदि ने अपनी रचनाओं का पाठ कर कार्यक्रम को सफल बने। संस्था की सचिव श्रीमती कंचनबाला ने आभार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button