https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सांसद संतोष पांडे ने की विप्र भवन के लिए पांच लाख की घोषणा

डोंगरगढ़ । भगवान विष्णु के छठे अवतार एवं ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम जी का प्राकट्य उत्सव अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर धर्म नगरी डोंगरगढ़ में बड़े धूमधाम से मनाया गया।ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा सुबह से ही केदार बड़ी स्थिति भवन में भगवान परशुराम की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के पश्चात सुंदरकांड का पाठ किया गया। उसके पश्चात देर शाम विप्र भवन से ही विशाल बाइक रैली गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए वापस केदार बड़ी स्थिति विप्र भवन पहुंची।
कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिले के सांसद संतोष पांडे एवं अध्यक्षता कर रहे जिले के पूर्व कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समाज के महिला प्रकोष्ठ द्वारा संपादित कराए गए विभिन्न आयोजनों में प्रतिभागी बच्चों एवं समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा आशीर्वादक वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया। सांसद संतोष पांडे ने सभी क्षेत्र वासियों को भगवान परशुराम प्राकट्य उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। और कहां की ब्राह्मण समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है प्रतिभाओं को सम्मान मिलने से समाज आगे बढ़ता है। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी को दिशा दिखाने का काम करता है अत: समाज का दायित्व और भी बढ़ जाता है। हमें भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलकर समाज को सुसंगठित करने का भरसक प्रयास करना चाहिए। पांडे ने कहा कि ब्राह्मणों का गौरवशाली इतिहास रहा है।जो हमेशा दिशा देने का काम करता है। सांसद पांडे ने ब्राह्मण समाज के भवन के लिए सांसद निधि से 5लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के पूर्व कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां का समाज बहुत ही संगठित और सुसंस्कृत है जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं।साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों एवम् मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राह्मणों को अपने संस्कार नहीं भूलना चाहिए। यहां का समाज सांस्कृतिक मूल्यों की पुनस्र्थापना करने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है।आगामी 29 मई को समाज के द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित किए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अतिथि द्वय ने मंच से ब्राह्मण समाज को अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने का संदेश भी दिया। समाज के संरक्षक शशिकांत द्विवेदी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में दिनोंदिन हो रहे संस्कारों के अवमूल्यन को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समाज के अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी ने किया वहीं संचालन लालजी द्विवेदी व विमलेश द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नरोत्तम शर्मा, रामप्रवेश शुक्ला, राजेश शुक्ला, द्वारिका प्रसाद शर्मा, श्याम तिवारी, मोनू तिवारी, राजेन्द्र तिवारी आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button