https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा

भिलाई । संतोषी पारा विवेकानन्द नगर कैम्प-2 में शिव शक्ति महिला समिति द्वारा 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां कैम्प 2 काली मंदिर से कलश लेकर नंदिनी रोड होते हुए बैकुंठ धाम मंदिर से जल भरने निकलीं। वहां से जल लेकर आने के बाद कलश को भागवत स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे। यात्रा जब बैकुंठ धाम के सूर्य कुंड घाट पर पहुंची तो यज्ञाध्यक्ष आचार्य ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर जल भरवाया। इस यात्रा के मौके पर भिलाई नगर निगम वार्ड 39 की पार्षद रीता गेरा, सुमन शील, सुमित्रा मांझी, धीरज शर्मा, सुधा महोतो, सबिता पासवान, बबिता पासवान, सुनीता, इंद्रासन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button