बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वासे यात्रियों को राजधानी में एनएसयूआई ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर । एनएसयूआई प्रसेश सचिव महताब हुसैन द्वारा टेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसा मे अपनी जान गवाने वाली दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखकर एवं मोमबत्ती जलाकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के सबसे बड़े रेल हादसों में से एक है, इस हादसे में अभी तक 285 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 900 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हैं। तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हुईं हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेल की कई बोगियां बुरी तरह से तबाह हो गई हैं। वहीं एक बोगी घटनास्थल से कुछ दूरी पर जाकर गिरी है, जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि टक्कर कितनी जबरदस्त थी।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव महताब हुसैन ने कहा कि इस भयानक घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई और सौकड़ों लोग घायल हुए। ये देखकर सभी को गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनकी कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं। हम दिवंगत लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री से ये सवाल पूछना है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है?भयानक ट्रेन हादसे की खबर दिल दहला देने वाली है। इतना भयानक हादसा पहले कभी नहीं हुआ। रेल मंत्रालय को बताना चाहिए कि यह गलती किसने की।दिवंगत आत्माओं को शांति मिले। इस दौरान विश्विद्यालय अध्यक्ष हरिओम तिवारी , ज़िला महासचिव राजकुमार यादव , ज़िला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार, अनुज शुक्ला , विशाल मानिकपुरी रिंकु देवांगन , मिहिर शर्मा , हिमेश वर्मा , प्रतीक ध्रुव , ओम शर्मा , आफ़ताभ हसन , अर्शांन रज़ा , कुणाल , अनास रज़ा , राजा यादव , चंदू यादव , दीपक एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।