छत्तीसगढ़

असुविधा से निकलकर सुविधा की ओर अग्रसर है नगर पंचायत:रामपुकार

पत्थलगांव । व्यवधान एवं परेशानियों से निकलकर नगर पंचायत एवं उसके अधिन काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि अब नये भवन मे आकर सुविधा की ओर अग्रसित हो चले है,जिस तरह अंधेरे के बाद रौशनी मिलती है उसी तरह सामुदायिक भवन मे लंबे समय तक असुविधा मे रहकर काम करने वाले नगर पंचायत के लोग अब नये भवन मे आकर नयी सुविधाओ से सुसज्जित हुये है। यह बातें यहा के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह ने नगर पंचायत के नये भवन का शुभारंभ करते हुये सैकडो की संख्या मे मौजुद नागरिको को संबोधित करते हुये कही। दरअसल एक लंबे समय से यहा का नगर पंचायत रायगढ रोड स्थित एक सामुदायिक भवन मे संचालित हो रहा था,जहा सुविधायें रत्ती भर की भी नही थी,नगर पंचायत का पुराना भवन काफी जर्जर हो चुका था,जिसे कुछ वर्ष पहले गिराकर नये भवन की नींव रखी गयी थी,परंतु भवन बनने मे निर्धारित समय से काफी अधिक समय लगा,जिसके कारण नगर पंचायत छोटे से सामुदायिक भवन मे संचालित की जा रही थी,आज नगर पंचायत के नये भवन का शुभारंभ किया जाना था। यहा के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह शुभारंभ अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथी थे। नगर पंचायत की स्वच्छता दीदीयों ने कर्मा नृत्य की प्रस्तुति देते हुये विधायक रामपुकार सिंह को गाजे बाजे के साथ उनके निवास स्थल से नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन तक लाया गया,जहा विधायक रामपुकार सिंह ने विधिवत नये भवन की पूजा अर्चना कर रिबन काटकर भवन का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह,उपाध्यक्ष नाजिर साय निकुंज,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्वशी,उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता,एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी,बबलू त्रिपाठी,पार्षद सतीश अग्रवाल,अशोक गुप्ता,चमेली कुर्रे,सुंदर लकडा,पुनीत डहरिया,राजेन्द्र अग्रवाल,प्रेस क्लब अध्यक्ष अध्यक्ष विजय त्रिपाठी,युवा कांग्रेस के अतुल त्रिपाठी,निशामुददीन खान,बिटटू अग्रवाल,प्रवीण शर्मा,सी.एम.ओ जितेन्द्र बहादुर पटेल,नगर पंचायत इंजिनियर एवं समस्त कर्मचारी मौजुद थे।
प्रथम माले की उठी मांग-:नगर पंचायत के नये भवन के शुभारंभ मौके पर आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन यहा के उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान विधायक रामपुकार सिंह ने शहर के भितर के मौहल्लो मे लगभग तीन करोड रूपये की लागत से बन रही सी.सी.सडको का भी शिलान्यास किया। कार्यक्रम मे नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ने नगर पंचायत भवन के प्रथम माले के भवन निर्माण के लिए विधायक रामपुकार सिंह से राशि आबंटन करने की मांग करी,जिस पर विधायक रामपुकार सिंह ने उन्हे आश्वासन देकर इस दिशा मे विचार करने की बात कही।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button