लिंगापुर में मनाई गई अमर शहीद वीर बापूराव सडमेक की जयंती

भोपालपटनम । सर्व आदिवासी समाज जलाबगू परगान क्षेत्र इकाई लिंगापुर ने क्रांतिवीर अमर शहीद वीर बाबूराव सड़मेक की जयंती के अवसर पर ग्राम लिंगापुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांव के प्रमुख कोरम रोसैया सर्व आदिवासी गोंडवाना समाज के अध्यक्ष अल्वा मदनैया वर्तमान जिला पंचायत सदस्य कविता कोरम भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी जनपद पंचायत अध्यक्ष सरिता कूड़ेम जनपद उपाध्यक्ष नीलम गणपत वरिष्ठ कांग्रेस नेता कामेश्वर गौतम नागवंशी अशोक तालंडी सचिन आत्रम मेंकल संतोष तलापली विलास राव तालापल्ली लक्ष्मण मूर्ति आदि संख्या में ग्रामीण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।वीर बाबूराव सड़मेक एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी वीरता और बलिदान को याद करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वीर बाबूराव सड़मेक की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता को याद किया।