https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सांकरा में गहराया पेयजल संकट, दूसरे के घर से पानी मांग कर बुझा रहे प्यास

राजिम/पांडुका। अंचल के ग्राम पंचायत सांकरा के संगम चौक में भारी पेयजल समस्या से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं का जो सवेरे से घर के सारे बर्तन लेकर चौक में पहुंच जाते हैं ।लगभग 50 घरों में इन दिनों पेयजल संकट गहराया है और ग्राम के चिंता राम इस समस्या का हल कर रहे जो अपने निजी बोर से ग्रामीणों को निशुल्क पानी पिला रहे हैं तो इस बारे में ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच सचिव को तो गांव की किसी भी समस्या से कोई सरोकार नहीं है।जबकि पेयजल के लिए ग्राम पंचायत में अलग से फंड रहता है ।इसके बाद भी ग्रामीण प्यासे है और अगर पेयजल से जुड़े बिल निकाला जाए तो लाखो का बिल वाउचर मिलेगा इस बारे में ग्रामीण अब आर टी आई से जानकारी निकालने का मन बना रहे हैं वही इस ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ओमकार यादव ने बताया यह पेयजल की समस्या इस चौक पर हर साल रहता है पंचायत के सरपंच सचिव कोई ध्यान नही देते।।हमेशा के लिए इस समस्या का निवारण पंचायत को करना चाहिए।नही तो कलेक्टर में शिकायत करेंगे 4 दिन से बाजार चौक का मशीन बिगड़ा है ।बना नही रहे है। मोहल्ले के दुर्गा बाई, कुंज बाई ,चंपा बाई ,जानकी बाई, दुर्गा बाई ,निर्मला बाई आदि ने बताया की इससे पहले खेत से लाते से पानी और अभी गांव के चिंता राम के बोर से 2 माह से पानी ले रहे है।जो हमें निशुल्क पानी दे रहा है हमारे मोहल्ले में लगभग 50 से अधिक घर है जो हर दिन सुबह शाम इस तरह पानी के लिए मारामारी कर रहे है।।ग्रामीणों की माने तो पंचायत प्रतिनिधियों और सचिव को सब पता है।हर साल पेयजल की यह समस्या रहता।है। पर आज तक ग्राम पंचायत द्वारा इसका कोई हल नहीं निकल पाया है

Related Articles

Back to top button