https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के लेखक गीतेश अमरोहित देंगे व्याख्यान

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रांरभिक परीक्षा आगामी 12 फ रवरी को आयोजित है। सीजीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के तैयारी के लिए अब लगभग पंद्रह दिनों से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में इस परीक्षा में अंतिम दिनों की तैयारी की रणनीति क्या हो। परीक्षा के तनाव से कैसे बचें। अंतिम तैयारी के दौरान खान-पान कैसा हो। विभिन्न विषयों के तथ्यों को परीक्षा के दिन तक अच्छे से याद रख सकें इस हेतु कौन से ट्रिक्स अजमाएं जाएं। कुछ ऐसे ही प्रश्र जो तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को परेशान करते रहते हैं इसके समाधान के लिए नालंदा लाइब्रेरी रायपुर और सेंट्रल लाइब्रेरी रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 20 फ रवरी को एक व्याख्यान अंतिम दिनों की रणनीति आयोजित है। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता होगें प्रतियोगी परीक्षाओं के पुस्तकों के प्रामाणिक एवं विश्वसनीय लेखक डॉ. गीतेश कुमार अमरोहित। डॉ. गीतेश कुमार अमरोहित की प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पचास से भी अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं। डॉ. अमरोहित छत्तीसगढ़ी भाषा सहित्यकार भी हैं। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ी भाषा मानकीकरण समिति छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य भी हैं। चौबीसों घंटे पढऩे की सुविधा देने वाले नालंदा लाइब्रेरी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सेंट्रल लाइब्रेरी के सेमिनार हॉल में दोपहर 3.00 बजे से प्रारंभ होगा। व्याख्यान के अंत में सवाल-जवाब सेशन भी होगा जिसमें छात्रगण अपनी परीक्षा से संबंधित समस्यओं का हल विशेषज्ञ से प्राप्त कर सकेगें। प्रबंधन ने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button