महिला पर पति ने किया चाकू से जानलेवा हमला
भिलाई भिलाई जीआरपी चौकी चरोदा क्षेत्र अपने पति से 14 साल से अलग रह रही महिला पर उसके पति ने चाकू से जानलेवा हमला किया है घटना का शिकार हुई महिला की हालत गंभीर है मामले की शिकायत होने पर जीआरपी चरोदा पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा 307 के तहत कार्रवाई कर घटना जी केबिन चरोदा निवासी जावेद अख्तर की शिकायत पर उसके पिता जमील खान (58) के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी की गई है चरोदा जीआरपी चौकी पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता की मां कमरूल निशा 14 साल से उसके पिता से अलग अपने पुश्तैनी मकान कैंप-एक में रहती है वहीं उसका पिता जी केबिन चरोदा में अलग रहता है वहीं शिकायतकर्ता और उसके भाई मोहम्मद इकबाल और अकबर आसमी भी जी केबिन चरोदा में रहते हैं पुलिस शिकायतकर्ता की मां उनके घर आई थी गुरुवार की सुबह शिकायतकर्ता की मां ने उसे सब्जी लेने के लिए भेजा वहीं उसके भाई अपने अपने काम पर चले गए वह सुबह वापस अपने घर पहुंचा तो उसकी मां कमरून निशान बाड़ी में घायल अवस्था में पड़ी हुई थी उसके पीठे छाती और पैर में चाकू से मारने के निशान थे शिकायतकर्ता ने मां से घटना के बारे में पूछा तो उसने उसे बताया कि उसके पिता जमील खान ने जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से वार किया इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने दोनों भाइयों को घटना की जानकारी दी और अपनी मां को अस्पताल पहुंचाया शासकीय अस्पताल से उसकी मां को एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है जीआरपी चरोदा चौकी पुलिस ने आरोपित जमील खान के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है आरोपित को रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने किया संयुक्त दल गठित
धमतरी 24 मार्च । लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान निर्वाचन को प्रभावित करने वाले प्रलोभन को रोकने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद और धमतरी तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा अंतर्गत पुलिस, आबकारी, वाणिज्य कर, परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सतत् निरीक्षण कर कार्यवाही करने संयुक्त दल गठित किया है।