नशीली दवा तस्करी के आरोप में 3 गिरफ्तार
भिलाई । भिलाई एसीसीयू की टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के अंतरराज्यीय तस्करी की एक चेन को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जो नशीली दवाइयों की तस्करी करते थे। आरोपितों के पास से एक लाख 39 हजार 800 अल्प्राजोलम, आठ हजार 520 ट्रामाडोल टैबलेट और 1450 नग बूफ्रेनारफीनक इंजेक्शन जब्त किया गया है। जिसकी कुल कीमत तीन लाख 86 हजार 50 रुपये आकी गई है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है बता दें कि बीते 23 मार्च को एक गोपनीय सूचना के आधार पर एसीसीयू प्रभारी कपिल देव पांडेय व उनकी टीम ने दुर्ग के जीवन रेखा परिसर स्थित राकेश मेडिकल में छापामार कार्रवाई कर वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त की थी पुलिस ने मेडिकल एजेंसी संचालक गोवर्धन प्रसाद बंछोर (47) निवासी रिसाली और दो कोचिये आशीष उर्फ सोना राजपूत (22) निवासी शंकर नगर दुर्ग और रुस्तम नेताम (25) निवासी बघेरा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मेडिकल एजेंसी संचालक गोवर्धन प्रसाद बंछोर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वो रायपुर निवासी अनिल माधवानी के माध्यम से नशीली दवाइयां मंगवाता था इस आधार पर पुलिस ने रायपुर से अनिल माधवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जानकारी दी वो जबलपुर मध्यप्रदेश के राजकुमार गंगवानी से नशीली दवाइयों की खेप मंगवाकर गोवर्धन प्रसाद बंछोर को देता था उसने ये भी दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि पूरी दवाइयां बस के माध्यम से डाक पार्सल के रूप में मंगवाई जाती थी यह जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम को जबलपुर खाना किया गया पुलिस ने द्वारिका नगर जबलपुर स्थित राधे मेडिकल एजेंसी में छापामार कार्रवाई की एजेंसी के संचालक राजकुमार गंगवानी को हिरासत में लिया गया और उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त की गई आरोपित राजकुमार गंगवानी ने अपने दो साथी राजेश सोनी और लखन ओचानी के साथ मिलकर नशीली दवाइयों का कारोबार करने का बात स्वीकार की पुलिस ने राजेश सोनी और लखन ओचानी के पास से भी नशीली दवाइयों की खेप जब्त की पुलिस ने तीनों आरोपित राजकुमार गंगवानी (54 ) निवासी जाग्रीवी नगर अनखेया जबलपुर, लखन ओचान (35) निवासी लालमाटी झम्मनदास चौक जबलपुर और राजेश सोनी (38) निवासी आइटीआइ प्रकेशर कालोनी जबलपुर को गिरफ्तार किया।