https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धनोरा में मां शाकंभरी जंयती मनाई

उतई । ग्राम धनोरा दुर्ग में कोसरीया मरार समाज के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी छेर छेरा पुन्नी के दिन मां शाकंभरी जंयती मनाया गया मां शितला प्रांगण के पास शांकभरी मां के मंदिर में हवन पुजा पाठ किया गया फिर दोपहर 12 बजे से भजन कीर्तन मंडली के साथ माताएं बहनें सरपर कलश लेकर एवं माता के जयकारे लगाते सभी भक्तों ने एक ही कर के साड़ी पहने हुए पुरे गांव के हरेक गली मोहल्ले में भ्रमण किया गया एवं हर चौक चौराहों को मुली गाजर भाटा गोभी हर तरह के सब्जी से सजाया गया था फिर शोभा यात्रा मां शितला प्रांगण के पास आकर फिर स्थगित किया गया और फिर भंडारा का कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें समाज एवं गांव के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया गया सुबह से लेकर रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा एवं रात्रि 7 बजे से समाज के श्री कुंजलाल पटेल के द्वारा हरिकीरतन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पुरे गांव भरके श्रद्धालु भक्तों ने हरिकीतन संतसंग का लाभ उठाया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज पटेल अध्यक्ष अवध पटेल नील कमल पटेल कुंज लाल पटेल कुंभकरण पटेल अशोक पटेल अशवनि पटेल जोहन पटेल इतवारी पटेल निर्मल पटेल वासु पटेल रिखी अशोक पटेल कृष्णा पटेल तानू पटेल एवं समाज के सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहा यह जानकारी पटेल समाज के अध्यक्ष मनोज भाईज ने दी।

Related Articles

Back to top button