https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

उल्टी-दस्त से एक की मौत, 9 गंभीर, मरीजों से मिलने किरन्दुल अस्पताल पहुंचे नंदलाल मुडामी

गीदम । कुआकोंडा ब्लाक के ग्राम पंचायत पालनार में 10 लोग अनजान उल्टी दस्त की गंभीर बीमार ग्रसित हो गये जिसमे से एक अक्षय नामक नाबालिग की मृत्यु हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है । मामले की सूचना मिलते ही भाजपा अनुसचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी मौके पर एनएमडीसी किरंदुल अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने पहुचे और उनका हाल जाना । गंभीर रूप से घायल मरीज खून के दस्त से पीडि़त है। डॉक्टरों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के उचित ईलाज हेतु चर्चा किया गया । पालनार में मृतक अक्षय के परिवार से श्री मुडामी ने मुलाकात की । साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल मदद पहुंचने हेतु चर्चा किया । किस वजह से उनको उल्टी दस्त हो रहा है एवं मृत्यु का कारण जानने के लिए मृतक अक्षय के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में लाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत पालनार के सरपंच सुकालू मुड़ामी , मंजू चालीवाल ,विमल मरकाम सहित ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button