https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भिलाई पावर हाउस एवं भिलाई रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

भिलाई । रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से एक नई नीति तैयार की है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 49 स्टेशन शामिल हैं। इसमें दुर्ग सहित भिलाई पावर हाउस एवं भिलाई स्टेशन का भी चिन्हांकन किया गया है। इन स्टेशनों में छत्तीसगढ़ के 30 स्टेशन शामिल हैं। स्टेशन पर नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ ही पुरानी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से स्टेशनों तक पहुंचने में सुधार, मुफ्त वाई-फाई, वेटिंग रूम और शौचालयों जैसे जगहों को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जायेगा साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सूचना प्रणाली जैसी व्यवस्था भी इस मास्टर प्लान में शामिल है। स्टेशन के पास अवांछित संरचनाओं को हटाकर सड़कों को चौड़ा किया जायगा। मानकीकृत साइनेज, पैदल मार्ग और सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र की व्यवस्था की जायगी। इस योजना में महिलाओं और दिव्यांगों का भी ध्यान रखा गया है। सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म का निर्माण सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर किया जाएगा। स्थानीय कला और सांस्कृतिक तत्वों से स्टेशन आदि को यात्रियों के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करने हेतु सुसज्जित किया जाएगा । इन सारे कार्य को दक्ष पेशेवरों की सहायता से पूर्ण किया जाएगा।
योजना सही है, यात्रियों को मिलेगा लाभ
देखा जाये तो अमृत भारत स्टेशन योजना बहुत सही है और इससे स्टेशनों का कायाकल्प तो होगा ही साथ ही यात्री सुविधाएँ भी बढ़ेंगी लेकिन बहुत इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। बल्कि कम खर्च में सही काम किया जाए। जहाँ तक पावर हाउस रेलवे स्टेशन का सवाल है तो यहाँ टिकट प्रणाली में पहले सुधार की जरूरत है। कम खिड़की होने से रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़ बढ़ जाती है। प्लेटफॉर्म-1 पर ऊपर जो शेड बना है यदि उसे डोम जैसा बना दिया जाय तो स्वरुप बदल जायेगा। स्टेशन सुन्दर लगेगा। यात्रियों को गर्मी भी कम लगेगी। प्लागेफोर्म-2 पर शेड की व्यवस्था जरूरी है। बारिश और धूप में यात्रियों को परेशानी होती है। वर्ष 2001 से लेकर तकरीबन 20 वर्ष का मेरा अनुभव है, यहाँ गाडिय़ों के स्टॉपेज भी बढ़ाने की जरूरत है। इसके बिना यात्रियों को परेशानी होती है।
राहुल सिंह सिकरवार
रेलवे एमपीएस संचालक

Related Articles

Back to top button