https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मां की मूर्ति स्थापना के पूर्व दुर्गा पंडालों से निकाली गई कलश यात्रा

पत्थलगांव । मां के आगमन से पूर्व दुर्गा पंडालो से आज सैकडो महिला एवं बालिकाओ ने कलश यात्रा निकालकर मां के आगमन का रास्ता सुगम कर दिया। शहर के भितर सजने वाले मां जगत जननी के सात से भी अधिक पंडालो मे आज सुबह से ही धार्मिक कार्यो की शुरूवात कर दी गयी थी। अपने निश्चित समय पर सभी दुर्गा पंडालो से सुंदर वेशभूषा धारण कर महिलायें सिर पर कलश लेकर यहा के सत्यनारायण मंदिर पहुंच रही थी। धार्मिक यात्रा का स्वरूप बेहद आकर्षक था,मां के जयकारे के साथ आतिशबाजी का शोर यात्रा की शोभा चार गुना बढा रहा था। बाजार पारा स्थित मां जगत जननी के पंडाल से महिलाओ ने सर्व प्रथम कलश यात्रा निकाली,जिसमे महिला एवं बालिकाओ के अलावा समिती के युवक एवं पुरूष भी बडी संख्या मे शामिल थे,इस कलश यात्रा के पश्चात रायगढ रोड के दो एवं अंबिकापुर रोड के चार दुर्गा पंडालो से महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली। बढती भीड के दबाव को देखकर पुलिस ने पहले से ही काफी व्यवस्थित व्यवस्था बना रखी थी। एस.डी.ओ.पी हरिश पाटिल एवं थाना प्रभारी धीरेन्द्र नाथ दुबे के नेतृत्व मे कही पर भी कलश यात्रा को व्यवधान का सामना करना नही पडा। शहर के भितर से गुजरने वाली बडी वाहनो को कलश यात्रा से पूर्व ही नगर के बाहर रोक दिया गया था। दुपहिया एवं चार पहिया वाहनो के लिए साईड के मार्गो का चयन किया गया था,जिसके कारण महिलायें सुरक्षित व्यवस्था के बीच कलश यात्रा को पूरी की। आज मां जगत जननी का आगमन को लेकर शहर मे काफी भीडभाड देखने को मिली,परंतु कही भी अव्यवस्था का माहौल नही दिखा। दोपहर पश्चात मां जगत जननी के सभी सजे पंडालो मे पूजा अर्चना शुरू हो गयी थी,यहा के सबसे पुराने एवं विशाल सत्यनारायण मंदिर मे भी मां जगत जननी की अराधना की जा रही है,जिसके लिए सत्यनारायण मंदिर समिति की ओर से भव्य श्रृंगार एवं आकर्षक सजावट करायी गयी है।

Related Articles

Back to top button