देश के निर्माण में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका है: वाल्मिकी वर्मा
कवर्धा । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के रा.से.यो. इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम-सारंगपुर खुर्द में किया गया।जिसके दूसरा दिन बौधिक परिचर्चा में युवा कांग्रेस कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा जी के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति एवं युवाओ का देश के प्रति राष्ट्रहित में योगदान बहुत महत्वपूर्ण है,हमारे दैनिक जीवन में होने वाले मुश्किल से अपने आप को स्वयं सेवक की तरह लक्ष्य पर बाधकर सघर्ष करते रहना है, देश के निर्माण में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका है,इसलिए माता-पिता गुरुओं का सम्मान प्रथम कर्तव्य है।भारत के गौरवशाली इतिहास परंपरा धरोहर को कविता के माध्यम से युवाओं में देशप्रेम,देश भक्ति जागृत करने का प्रयास किया।राष्ट्रीय सेवा योजना स्कूल और महाविद्यालय में युवाओं को सेवाभाव और उनके भविष्य निर्माण संबंधी सूत्रों से जोडऩे के लिए का सात दिवसीय शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमुख श्रीमती- कामती सिंह परिहार जिला संगठक कवर्धा,कार्यक्रम अधिकारी विनोद चंद्रवंशी,व्याख्याता ए.के पांडे,हंसराज चंद्राकर सर,शिविर के संस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती- मिथिला बंजारे,जनपद सदस्य प्रतिनिधि मिथिलेश बंजारे,रामाधार राजपूत,कोमल,कल्याण राजपूत,पंचगण,दल नायक-देवकी लहरे,मौसमी राजपूत,आशीष,अमित एवं समस्त ग्रामीण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।