रूप सिंह ने कमार समुदाय के बीच मनाया नववर्ष
छुरा । छुरा जनपद पंचायत के अंतिम छोर वनांचल एवं बीहड़ जंगल के ग्राम पंचायत अमेठी के आश्रित ग्राम करपीदादर में बसे पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति समुदाय के लोगों से मिलने पहुँचे भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू। साहू का आतिशबाजी एवं जनजाति समुदाय की महिलाओं ने आरती उतार कर पुष्पा हार से स्वागत किया, अंग्रेजी नववर्ष में पहला दिन रूपसिंग साहू ने जन चौपाल लगाकर गाँव की समस्याओं से अवगत हुए साथ ही समाज के लोगों को एवं युवाओं को मुख्यधारा में जोडऩे के लिए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चेक डैम जैसे सामुदायिक भवन वन अधिकार के तहत पट्टा, पूल- पुलिया, गली मे सीसी रोड निम्न समस्याओं से ग्रामीणों ने अवगत कराया गया, और बताये की हमारे ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं की अभाव है साहू ने नवाबछर 2023 में पहुंचकर दुख-सुख बांटा साथ ही जरूरतमंद 50 निम्न व्यक्तियों को गर्म कपड़ा एवं कंबल श्रीफल से सम्मान किया व जमीन में बैठकर भोजन करते हुए हालचाल जाना साथ ही अतिथि उद्बोधन में साहू ने कहा कि बड़ा सौभाग्य है कि आप सबके बीच में मुझे आने का मौका मिला आप नेता नहीं अपने गांव के एक बेटा के नाते आप सभी ने गांव के विषय मे बारी-बारी से समस्याओं के बारे में बताया कहा कि इस साल के शुरुआत में करपी दादर के पावन भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि हम सब जीवन में उज्जवल भविष्य संपूर्ण परिवार एवं क्षेत्र की सुख-सुविधाओं जैसे हम सब परिवार को निरंतर मिलता रहे यही कामनाओं के साथ आशीर्वाद आप सबके बीच लेने आया हूं।