जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर बना खानापूर्ति शिविर
नारायणपुर । नारायणपुर जिले में लोगो को समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है लेकिन ये शिविर सिर्फ खानापूर्ति शिविर साबित हो रहा है जिसकी बानगी बिजली गांव में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में नजर आई । शिविर में आए ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिविरो में सिर्फ आवेदन लिए जाते है लेकिन उनका निराकरण नहीं किया जाता है । पिछले बार आयोजित बिजली शिविर में दिए गए आवेदन का आज तक निराकरण नहीं हुआ । ग्रामीणों के आरोप पर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि जिन आवेदनों का निराकरण यहा हो सकता उसका निराकरण यहां किया जाता है राज्य स्तर के आवेदनों को राज्य को भेज स्वीकृति की मांग की जाती है कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए । ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत बिंजली के हाई स्कूल प्रांगण में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय विधायक चंदन कश्यप , जिला कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आए सोमजी कावडे ग्राम पंचायत भरंडा और बिजली गांव के बिंदेश महावीर ग्रामीण ने शिविर को खानापूर्ति शिविर बताया । ग्रामीणों ने कहा कि पिछली बार शिविर में पुलिया , सड़क , पानी टंकी से पानी सफलाई शुरू करने सहित आयोजित शिविर स्थल तक पाइप लाइन बिछाने की मांग की गई थी लेकिन एक साल बाद भी निराकरण नहीं हुआ । वही इस मामले।पर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि ग्रामीणों की मांगे राज्य स्तर की रही होगी स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से अब तक पूरी नहीं हुई होगी , कलेक्टर से बोलकर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश जारी करने की बात कहते हुए नजर आए ।