https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा युवा मोर्चा ने गृहमंत्री का किया पुतला दहन

डोंगरगढ़ । भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के आदेशानुसार मंडल स्तरीय छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया गया. प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के निर्देशानुसार डोंगरगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने गोल बाजार में गृहमंत्री का पुतला दहन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उल्लेख है कि दिनांक 28 फरवरी 2023 को जिला सूरजपुर के भैयाथान मण्डल के भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्षअमन प्रताप सिंह के उपर रेत माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया, उनके दोनो पैरो पर गाड़ी चला दी गई जिससे उनके दोनों पैर पूरी तरह से क्षतीग्रस्त हो चुके है। इस कांग्रेस सरकार में लगातार कानूनी हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जैसा कि बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के बड़े पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को चिन्हीत कर उनकी हत्या करवाई जा रही है। महिलाओं, युवतियों के उपर खुलेआम वार करना, अत्याचार करना, बलात्कार, लूटपाट आम घटना हो गई है।चोरी, डकैती, लूटपाट, चाकूबाजी, एवं सामान्य बात पर हथियार निकालकर हत्या और मारपीट के प्रकरण प्रदेशभर में इस सरकार के संरक्षण में बढ़ती जा रही है। सामाजिक राजनितिक कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के असामाजिक गुंडो द्वारा लगातार हमले, उठाईगिरी एवं अपहरण जैसी घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है। वनवासी क्षेत्रों में भोले-भाले आदिवासियों को फर्जी एफ.आई.आर. एवं धारा लगाकर गिरफ्तारिया की जा रही है। इत्यादि अनेको असामाजिक अलोकतांत्रिक कृत्य भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में हो रहे हैं. पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि अमन प्रताप सिंह पर हमला करने वालो पर एफ.आई.आर. दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था में सुधार लाया जाये अन्यथा युवा मोर्चा के द्वारा उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई है. इस अवसर पर पूर्व विधायक विनोद खांडेकर,शहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन, नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्रसिंग बन्नोआना,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमीत मिश्रा, महामंत्री विजेंद्र सिंह ठाकुर,मुकेश रामटेके सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button