https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

क्षेत्र की खुशहाली,अच्छी बारिश व फसल के लिए दंतेश्वरी मंदिर में किया गया यज्ञ अनुष्ठान

दंतेवाड़ा । मांई दंतेश्वरी मंदिर में आज मुख्य पुजारी, सेवादार, मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं 12 परगनाओं के देवी भक्त, मांझी, मुखिया, चालकी समेत बड़ी तादात में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में सर्व प्रजा के कल्याणार्थ माईजी एवं भुवनेश्वरी मावली माता मंदिर में यज्ञ अनुष्ठान किया गया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष सावन माह के कृष्ण पक्ष में बस्तर की आराध्य देवी मांई दंतेश्वरी देवी के मंदिर में क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि, अच्छी बारिश, खेतों में भरपुर फसल की पैदावार एवं पशुओं के निरोग होने की कामना करते हुए मंदिर समिति द्वारा हवन अनुष्ठान संपन्न कराया जाता है यह परंपरा कई वर्षो से चली जा रही है। इसी तारतम्य में मंगलवार 1 अगस्त को आज सुबह 12 बजे से बड़ी माईजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर पूजा-अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। बड़ी माईजी के मंदिर में पूजा अनुष्ठान संपन्न होने के बाद छोटी माईजी भुवनेश्वरी देवी मावली माता के मंदिर में भी पूजा अनुष्ठान किया जाएगा जो आज संध्या पहर तक अनुष्ठान चलता रहेगा। मंदिर समिति से मिली जानकारी के मुताबिक आज के हवन अनुष्ठान कार्यक्रम में करीब 50 से ज्यादा गांव के ग्रामीण शामिल होने मंदिर पहुंचे हैं। अनुष्ठान में खर्च होने वाली राशि एवं सामाग्री की व्यवस्था मंदिर समिति के लोग आपस में एक दूसरे से सहयोग मांग कर तथा माता के भक्तों से भी घर घर जाकर सहयोग राशि एकत्र करते हैं और उसी सहयोग राशि से पूजा अनुष्ठान सामाग्री खरीदी जाती है। आज के पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम में बढ़चढ़कर श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। पूजा में मंदिर के सभी सदस्य एवं 12 परगना के मांझी, पुजारी, चालकी, राउत, गायता, समरथ समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने भी यज्ञ में आहूति डाली और अपने अपने क्षेत्र में संपन्नता, खुशहाली, अच्छी बारिश एवं अच्छी फसल की कामना आराध्य देवी मां दंतेश्वरी से की।

Related Articles

Back to top button