https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रानीतराई में अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस मनाया गया

उतइ । भारत रत्न ,पूर्व प्रधानमंत्री ,भाजपा पार्टी के आधार स्तंभ अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस 25 दिसंबर को दक्षिण पाटन भाजपा मंडल स्तरीय रानीतराई में मनाया गया। प्रारंभ में सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने अटल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके संघर्ष जीवन की गाथा बताए । वरिष्ठ भाजपा किसान नेता नेतराम वर्मा ने कहा की आज जो नाला को नदी से जोडऩे की सोच आई आजादी के इतने सालो के बाद वो अटल बिहारी वाजपेई जी की देन है जिससे आज किसान खुशहाल है । किसान भाजपा नेता रूप सिंह सिन्हा ने कहा की अटल जी ने भारत को नई दिशा दिए वैज्ञानिक आधार स्तंभ को मजबूत किए । भाजपा मंडल कोषध्यक्ष व रानीतराई सरपंच ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई जी की ही देन है की हम स्वतंत्र राज्य छत्तीसगढ़ राज्य में निवास कर रहे है अटल जी के ही कारण आज राज्य में खुशहाली आई है उनका सोच गरीबों के उत्थान से लेकर किसान , मजदूर ,व्यापारी ,के साथ उद्योगपतियों के साथ मिलकर देश का विकास करना था उनके शासन काल में भारत देश चहुमुखी विकास किया ,उन्नत भारत अटल जी की देन है । प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य धनराज साहू ने कहा कि अटल जी महान थे उनकी सोच दूरगामी थी आज देश में जो सड़को की जाल बिछाई दे रहा वह अटल जी की ही देन है उनका मानना था गांव समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगी जो आज दिख रहा। वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत निर्मलकर ने कहा की भाजपा की आधार स्तंभ भारतीय संस्कृति, भारतीयता और हिंदुत्व को बनाए रखना है भाजपा की मूल मंत्र है हम भारतीय भारत माता की संतान है सभी भारत वासी को हिंदुत्व को बनाए रखना होगा। वरिष्ठ महिला भाजपा श्रीमती शिवकुमारी साहू ने कहा कि अटल जी भारत देश के महान चमत्कारी नेता थे उन्होंने देश को विकास के उच्चतर स्तर पर ले गए और समाज के सभी स्तर के लोगो के लिए सोचे ,महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेको योजनाएं देश में लेकर आए किसका लाभ आज भी मिल रहा है । दक्षिण पाटन मंडल स्तरीय अटल जी के जन्मदिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू , प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य धनराज साहू ,भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष व रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ,भाजपा नेता व रानीतराई शक्ति केंद्र प्रभारी रूपसिंह सिन्हा , भाजपा नेता पूर्व जनपद सदस्य अशोक शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डेरहा राम वर्मा , डा हिमाचल साहू ,स्वस्तिक साहू ,बूथ अध्यक्ष छबि विश्वकर्मा , कामता ठाकुर ,प्रशांत तिवारी ,श्रीमती शिव कुमारी साहू ,श्री मति रेवती साहू श्रीमती सुआनजना चक्रधारी ,श्रीमती सरोज साहू ,श्रीमती भगवती साहू ,श्रीमती ममता पारधी , श्रीमती गायत्री यादव , श्रीमती पूजा साहू, जनक साहू ,कली राम टंडन ,हेमंत निर्मालकर ,कोवेंद्र साहू , तुलु राम साहू ,आजू साहू ,बेनी राम साहू , डे साहब , थानू राम देवांगन, तिलोचन साहू , सालिक चक्रधारी, संजू श्रीवास , पुनाऊ यादव , रामू राम यादव ,द्वारिका निषाद ,चंद्र प्रकाश साहू ,लाल जी साहू , इंद्र चक्रधारी , ईश्वर पारधी , द्वारिका सेन , लीलाधर वर्मा , थानसिंग पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को जन्मदिवस पर बधाई के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करने उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button