https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवा मोर्चा ने भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

दंतेवाड़ा । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जी के निर्देशानुसार सभी जिलों कि तरह दंतेवाड़ा जिले में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में छ.ग. राज्य में हो रहे भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की गतिविधियों से अवगत कराया गया है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रतिभावान युवाओं से भरा हुआ है, यहां के युवा केवल राज्य में ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में अपनी योग्यता का परिचय दे रहे हैं परंतु इन साढ़े चार वर्षों में प्रदेश का प्रत्येक युवा भ्रष्टाचार का शिकार हुआ है। जिलों के भर्तियों में स्थानीय स्तर पर अपने प्रिय जनों को लाभ पहुंचाने का दृश्य भी प्रकट हो रहा है। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा सीजी व्यापम द्वारा ली गई और परीक्षा का परिणाम भी सीजी व्यापम को जारी करना था परंतु पुलिस मुख्यालय द्वारा व्यापम से बंद लिफाफे परिणाम अपने यहां मंगवा लिया गया जो कि अनुचित प्रक्रिया थी । छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में अधिकारीयों के पुत्र-पुत्रियों का चयन एवं आयोग अध्यक्ष के पुत्र व कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों का चयन भी भ्रष्टाचार को दर्शाता है, एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा राज्यपाल महोदय से आग्रह करता है कि इन भर्ती प्रक्रियाओं की सीबीआई जांच करवाई जाए ताकि छत्तीसगढ़ के भोली-भाली युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ होना बंद हो। ज्ञापन सौंपने पुर्व पालिका अध्यक्ष पिंटु उईके, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, दीपक बाजपेई, कुलदीप ठाकुर, आशीष चौहान,महावीर महेश्वरी, कुणाल ठाकुर, राघवेन्द्र गौतम, कृष्णकांत शिवहरे, सुमित भदोरिया, लक्ष्मी नाथ यादव, जितेन्द्र वट्टी, साजन गौतम, अरविंद कुंजाम, राज तिलक, अजय अवस्थी, नंदलाल यादव, कुक्कू डेविड, शिव प्रताप, चंद्रकांत, बृजेश राणा, अजय,? रामू अलामी, रवि ठाकुर, मनीष इत्यादि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button