हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर राम दरबार की स्थापना कर निकाली गई शोभायात्रा
गीदम । चैत्र नवरात्र व हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर नगर के पीडब्ल्यूडी पारा स्थित रामेश्वरम शिवालय में श्रीराम दरबार, गणेश, कार्तिकेय, नंदीजी व अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरे धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ । इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों, मंगल पाठ, शोभा यात्रा, रामायण का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में चैत्र नवरात्रि एव हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर बुधवार शाम नगर में भव्य कलश शोभा यात्रा भी निकाली गई । इस दौरान दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे,महिलाओ ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
पीडब्ल्यूडी पारा से शुरू हुई शोभा यात्रा हारम तिराहे से होते हुए पुराने बस स्टैंड परिसर व इसके बाद वापस बाबा रामदेव मन्दिर में शोभा यात्रा सम्पन्न हुई । इस दौरान शोभा यात्रा में भक्त भगवान राम व माता के भजन से झूम उठे, पटाखे फोड़ आतिशबाजी भी की गई । बता दे कि गीदम नगर में हिन्दू नव वर्ष व चैत्र नवरात्र के अवसर पर पूरे नगर को रंगीन लाइटों से सुसज्जित किया गया है। इस अवसर पर पूरे नगर में उत्साह का माहौल बना रहा ।