https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कई गांवों में गुरु घासीदास की पूजा कर मनाई जयंती

कवर्धा । परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट एवं मोती राम चंद्रवंशी पूर्व विधायक व संसदीय सचिव विभिन्न ग्रामों में आयोजित बाबा जी की जयंती समारोह में उपस्थित हुए । इस अवसर पर कवर्धा नगर के बाबा गुरु घासीदास मन्दिर में पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त कर कबीरधाम जिले की तरक्की व खुशहाली की कामना किये,ततपश्चात विकास खण्ड कवर्धा के ग्राम पंचायत बरबसपुर में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह में उपस्थित होकर बाबा जी के श्री चरणों में नमन किये, इसके पश्चात विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम खूंटा एवं ग्राम पंचायत जंगलपुर में बाबा जी की जयंती समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जहां ग्राम वासियों के द्वारा भारी उत्साह के साथ अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया । उक्त अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने उपस्थित जन समूह को बाबा जी की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि परम् पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी ने सतनाम पंथ की स्थापना कर सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा देकर जनमानस को प्रेम और मानवता का संदेश दिया और सत्य के मार्ग पर चलने का राह दिखाया अत: हम सभी को चाहिए कि बाबा जी के संदेशों का अनुसरण कर अपने जीवन में आत्मसात करें तथा आपसी भाईचारे व समरसता के साथ जीवन व्यतीत करें । उक्त अवसर पर ग्राम वासियों के मांग पर भट्ट जी ने आने वाले समय में ग्राम खूंटा में राशि 3.00 लाख रुपये की लागत से सी.सी.रोड निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत जंगलपुर में 3.00 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य कराए जाने हेतु आस्वस्त कराया । उक्त बाबा जी की जयंती समारोह में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री मोती राम चंद्रवंशी ने कहा कि परम पूज्य महान संत बाबा गुरु घासीदास जी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे, उन्होंने बिखरे हुए समाज को संगठित कर समाज में व्याप्त कुरुतियाँ छुआ छूत के भेद भाव को दूर किया साथ ही समाज में व्याप्त जातिगत विषमताओं को दूर कर मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर समरसता के साथ जीवन जीने का राह बताया । उपरोक्त कार्यक्रम में सर्व श्री सेवा राम कुर्रे प्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, महेंद्र धृतलहरे जिला उपाध्यक्ष अनु.जाति मोर्चा, मोहन कुर्रे जनपद पंचायत सदस्य, मोहित राम, रूपचंद लहरे, मोती लाल, खुमान डहरिया, श्रीमती कुमारी जनक बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत जंगलपुर, हेम सिंह महिपाल, गोपाल पात्रे, रामप्रसाद नवरंग, मंगलू महिपाल, धर्मेंद्र नवरंग, सम्मत पात्रे, जलेश्वर जोशी, झम्मन चंद्रवंशी, इन्द्र कुमार चंद्रवंशी, सुशील चंद्रवंशी आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button