चिखलपुटी में जोड़ा जैतखाम की पूजा कर मनाई गर्ई गुरु घासीदास जयंती
कोंडागांव । मानव मानव एक समान का संदेश देने वाले छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु घासीदासबाबाजी की जयंती ग्राम चिखलपुटी में 18 दिसम्बर को सतनामी समाज द्वारा हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम सतनाम धर्म का प्रतीक जोड़ा जैतखाम में पूजा अर्चना कर आरती किया गया ततपश्चात जोड़ा जैतखाम में ध्वजारोहण कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा पंथी नृत्य भी किया गया। जयंती कार्यक्रम में भगतराम सोनवानी, डिकेश मिर्झा, पंचकुमार सोनवानी, महेंद्र लहरे, चौबन सोनवानी, लक्ष्मीनाथ सोनवानी, तुलाराम सोनवानी, अनुरचंद लहरे, लोकनाथ टण्डन, कामदेव सोनवानी, जहरलाल आडिल, देवानंद, देवेंद्र, मोतीलाल, विनोद टण्डन, तुलसी डहरिया, पालेश्वर, इंग्लेश लहरे, अनिरुद्ध लहरे, राहुल लहरे, धर्मेंद्र, नंदलाल, गिरिराज मार्कण्डेय, नरेंद्र जोगी, कांति बाई, सोनी लहरे, लक्ष्मी मिर्झा, इंदरा लहरे, मानो लहरे, प्रेमबाई सोनवानी, सरिता, सोनवानी, रामेश्वरी, फुलमत, शकुंतला आडिल, मीना टण्डन, पार्वती लहरे सहित समाज के महिला पुरूष एवं बच्चे उपस्थित रहे।