https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हितामेटा के पूर्व सरपंच की नक्सलियो ने की हत्या

गीदम । दन्तेवाड़ा जिले के बारसुर थानां क्षेत्र अंतर्गत हितामेटा गांव के पूर्व सरपँच की नक्सलियों ने शनिवार शाम धारदार हथियार से हत्या कर दी है। घटना स्थल पर शव के पास नक्सलियों के पर्चे भी मिले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हितामेटा के पूर्व सरपंच रामधर अलामी 50 नारायणपुर के एक गांव में पारिवारिक कार्य से गए थे तभी शनिवार शाम लगभग 4 बजे थुलथुली गांव में नक्सलियों ने हत्या कर दी । इस घटना के बाद क्षेत्र में दशहत का माहौल व्याप्त हो गया है । बता दे कि सप्ताह भर के भीतर माओवादियों ने बस्तर संभाग में अन्य दो भाजपा जनप्रतिनिधियो को मौत के घाट उतारा है इसके बाद दन्तेवाड़ा जिले में यह तीसरी घटना रही जहा माओवादियों ने पूर्व सरपँच व भाजपा बारसुर के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष को मौत के घाट उतार दिया । बारसुर थानां प्रभारी सुरेंद्र पामभोई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना शनिवार शाम बारसुर थानां क्षेत्र के थुलथुली गांव में हुई है ।
पर्चे में मुखबिर होने व बोधघाट बांध के पैसे खाने का लगाया आरोप : शव के पास माओवादियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के नाम से पर्चे मिले है जिसमें माओवादियों ने जनप्रतिनिधि पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है। साथ ही बोधघाट बांध का पैसे खाने का भी आरोप लगाया है। गोपनीय सैनिक का आरोप लगाते पर्चे में माओवादियों ने लिखा है कि तीन बार समझाने के बाद भी नही समझने के कारण पीएलजीए ने रामधर अलामी को मौत की सजा सुनाई है ।

Related Articles

Back to top button