https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

थाना सिमगा क्षेत्र में ४ शराब कोचियों पर किया गया प्रभावी कार्यवाही

 सिमगा । मामले की सक्षिप्त विवरण है कि थाना सिमगा में टीम बनाकर अवैध शराब पर प्राभावी नियंत्रण हेतु छामामार कार्यवाही कर चार जगहो से चार आरोपीयो के विरूद्ध किया गया आबकारी एकट के तहत कार्यवाही विवरण इस प्रकार है 
जरीये मुखबीर सुचना मिला कि शिवनाथ नदी के पास पान ठेला में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की सूचना मिलने पर हमराह पुलिस स्टाप के आरोपी जूनैद अली पिता मन्सूर अली उम्र २० साल साकिन वार्ड नंबर १४ सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर १० पाव देशी मदिरा मशाला शराब प्रत्येक में १८० रूरु भरी हुई शीलबंद जुमला बल्क १.८०० बल्क लीटर कीमती ११०० रूपये एवं बिक्री रकम ३३० रू कुल जुमला १४३० रू गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक ५७६/२०२२ धारा ३४(१)ब आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
आरोपी रोहित कुमार चौहान पिता रामकुमार चौहान उम्र २८ वर्ष साकिन करहुल थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा छ०ग० द्वारा ग्राम ढेकुना करहुल मार्ग के पास अवैध रूप से शराब ले जाते मिला। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक थैला में ३० पाव देशी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक में १८० रूरु भरी हुयी जुमला ५.४०० बल्क लीटर कीमती ३३०० रूपये समक्ष गवाह जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक ५७७/२०२२ धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। एवं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आरोपी रंजीत ओगरे पिता श्री चंदेल ओगरे उम्र ३५ साल साकिन चक्रवाय थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा छ०ग० द्वारा ग्राम तुलसी बाजार चौक के पास अवैध रूप से शराब ले जाते मिला। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक थैला में ३२ पाव देशी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक में १८० रूरु भरी हुयी जुमला ५.७६० बल्क लीटर कीमती ३५२० रूपये समक्ष गवाह जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक ५७८/२०२२ धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। एवं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आरोपी सूरज टण्डन पिता नारायण टण्डन उम्र २४ साल साकिन मोहभट्ठा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार भाटापारा छ०ग० द्वारा जक्शन ढाबा के आगे सिमगा में अवैध रूप से शराब ले जाते मिला। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में ३० पाव देशी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक में १८० रूरु भरी हुयी जुमला ५.४०० बल्क लीटर कीमती ३३०० रूपये एवं एक मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक ष्टत्र०७-रु॥-८८४४ कीमती १०,००० रूपये जुमला कीमती १३३०० रूपये समक्ष गवाह जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक ५७९/२०२२ धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। एवं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।उक्त चारो प्रकरण में चार कोचियो से किया गया १०२ पाव मदिरा मशाल कुल १८.३६० बल्क लीटर शराब ११,२२० रूपया कीमती की शराब जप्त किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि विष्णुनारायण सिह, प्रआर ११२ रोशन मारकण्डेय, आरक्षक १३४ देव निराला का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button