https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशांत गांधी को उत्कृष्ट नेतृत्व सम्मान

भाटापारा । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के चतुर्दशम राष्ट्रीय अधिवेशन काशी कुंभ जोकि बनारस में आयोजित हुआ इसमें देशभर के अलावा नेपाल सहित मंच के 3000 से अधिक साथियों ने शिरकत की अधिवेशन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया द्वारा राष्ट्रीय संयोजक रक्तदान प्रशांत गांधी को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य
करने के लिए उत्कृष्ट नेतृत्व सम्मान से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि प्रशांत गांधी के नेतृत्व में देशभर में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 11 सौ से अधिक रक्तदान शिविर और 92000 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है साथ ही रक्तदान के क्षेत्र में अनेक अनेक कार्य किए गए हैं कोविड-19 या कोई आपदा हो दुर्घटना हो सभी समय रक्तदान की टीम अपना कार्य करती रही है गांधी ने अपनी अपनी उपलब्धि पर अपनी गृह शाखा ग्रेन सिटी भाटापारा रास्ट्र की सभी शाखाएं, सभी प्रांतीय संयोजक, सभी प्रांतीय अध्यक्ष एवं सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित मंच के हर एक मंच साथी एवं रक्तदाता का आभार माना जिन के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है। पुरस्कृत किए जाने पर राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील जैन, छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्चना गर्ग, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जय किशन अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष कार्यालय रीना केडिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के अध्यक्ष सोनल सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, सिदार्थ गोलछा, आकाश अग्रवाल, अभिषेक टाटिया, साकेत माहेश्वरी, मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, सहित मंच साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी अधिवेशन में ग्रेन सिटी शाखा को भी विशिष्ट शाखा सम्मान से पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button