https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद स्कूल जावंगा में पुलिस ने पढ़ाया यातायात जागरूकता का पाठ

गीदम । जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों से बचाव हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को दन्तेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी व एएसपी आर के बर्मन के दिशानिर्देशन तथा एसडीओपी आशारानी के पर्यवेक्षण में गीदम पुलिस द्वारा जावंगा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र – छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड , सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा नाबालिक बच्चों के साथ होने वाले अपराधों, गुड टच, बैड टच आदि की जानकारी देकर अपराधों से बचाव हेतु उपाय बताये गए । इसी प्रकार सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम बताये गये, नाबालिक बच्चों को वाहन नहीं चलाने हेतु समझाईश दी गई । उपस्थित छात्र छात्राओं को स्कूल आते-जाते समय हमेशा बायीं ओर चलने, सड़क में भाग-दौड़ नहीं करने, झुण्ड में नहीं चलने, बस में उतरते चढ़ते समय दौड़ नहीं लगाने जागरूक किया गया छात्र छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपने परिवार के सदस्यों को दुपहिया वाहन चलाने की स्थिति में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चार पहिया की स्थिति में सीट बेल्ट लगाने व नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने हेतु घर जाकर परिजनों को बताकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने अपील की गई । इस दौरान स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मौके पर गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा द्वारा पुरस्कृत कर हौसला आफजाई की गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई । इस मौके पर थाने के अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजुद रहे ।

Related Articles

Back to top button