https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा की हुई जीत, भूपेश बघेल हारे

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराया

डोंगरगढ। नपा प्रशासन के चुनाव में भाजपा रिकार्ड तोड़ मतो से विजयी हुई है वहीं कांग्रेस के भूतपूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जादू कहीँ दूर दूर तक दिखाई नहीं दिया. जिस जिस वार्डो में आम सभा, नुक्कड़ रैली के साथ साथ प्रचार प्रसार करने के बाद भी उन वार्डो में कांग्रेस तीसरे नंबर का स्थान प्राप्त किया है. कांग्रेस से अधिक मत निर्दलीय प्रत्याशी को मिला है. कांग्रेस 06 सीटों में सिमटकर रह गई है तो भाजपा नगर निकाय के वर्तमान चुनाव तक इतिहास दर्ज करते रिकार्ड तोड़ 7440 मतो से विजयी हुई है साथ ही साथ 14 वार्डो में भाजपा के पार्षदों के सर पर सेहरा बंधा है वहीं 04 वार्डो निर्दलीय प्रत्याशियों का परचम लहराया है. प्रमुख रूप से भाजपा को वार्ड क्रमांक 01 शरद यादव, वार्ड क्रमांक 02 देवेंद्र साखरे, वार्ड क्रमांक 04 डी एकेश राव, वार्ड क्रमांक 06 रतन कोसे, वार्ड क्रमांक 07 भूपेंद्र मरकाम, वार्ड क्रमांक 11 उमा महेश वर्मा, वार्ड क्रमांक 14 कु. शीवांगी साखरे, वार्ड क्रमांक 16 अनिष निर्मलकर, वार्ड क्रमांक 18 रेखा राघोर्ते, वार्ड क्रमांक 19 अमित जैन, वार्ड क्रमांक 20 हरीश मोटघरे, वार्ड क्रमांक 21 मेनका कंडरा, वार्ड क्रमांक 23 सुमीत ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 24 बबीता मालागार बीजेपी के पार्षद पद पर निर्वाचित होने में सफल रहे है तो कांग्रेस को वार्ड क्रमांक 03 अन्ना इडली, वार्ड क्रमांक 09 किशोर अंबादे, वार्ड क्रमांक 10 मुकेश सहारे, वार्ड क्रमांक 12 दीपाली भंडारी, वार्ड क्रमांक 15 देवेश मनोज साहू, वार्ड क्रमांक 22 राहुल यादव ने कांग्रेस का परचम लहराने में सफल रहे तो वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 05 में भाजपा के बागी प्रत्याशी प्रीति समुन्द्रे, वार्ड क्रमांक 08 से राजेंद्र राजा सेन, वार्ड क्रमांक 13 से पूर्व भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा व वार्ड क्रमांक 17 से पूर्व शहर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप ने अपना परचम लहराया है.
4 वार्डों में रोचक रहे परिणाम
भाजपा और कांग्रेस के लिए इन चार वार्डो में प्रतिष्ठा की लड़ाई दांव पर थी और उसके मुकाबले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रोचक टक्कर देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 05 में 37 मतो से तो वार्ड क्रमांक 08 में मात्र 01 मत से तो वार्ड क्रमांक 13 में 06 मतो से व वार्ड क्रमांक 17 मात्र 02 मतो से भाजपा को धूल चंटाते हुए अपना परचम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फहराते हुए विजयश्री प्राप्त की है.
सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई मतगणना
भारी गहमागहमी के बीच निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार मतगणना का कार्य निर्धारित समय पर प्रारम्भ किया गया. अभ्यार्थी व प्रत्याशियों के अंदर आने के बाद डाक मतपत्रों की गिनती करने के बाद वोटिंग मशीन की मतगणना प्रारम्भ की गई. सबसे पहले वार्ड क्रमांक 04 भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में परिणाम सामने आया. इस दौरान सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी. निर्वाचन अधिकारी मनोज मरकाम, तहसीलदार मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त तहसीलदार कमल किशोर साहू, नायब तहसीलदार कु. मेघा जैन, सतपाल यादव तो सुरक्षा व्यवस्था की कमान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा संभाल रखे थे. शांतिपुर्ण मतगणना के लिए मरकाम ने आभार प्रकट किया.

Related Articles

Back to top button