https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संगमपलली आश्रम के बच्चे कीड़ायुक्तचावल खाने को मजबूर,शिकायत की सुनवाई भी नहीं हो रही

आवापल्ली । बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक अनतर्गत संगमपलली बालक आश्रम के बच्चे कीडे युक्त चांवल खाने को मजबूर है जब अधिक्षक से इस सबंध मे जानकारी ली गई तो उन्होंने ने बताया कि आश्रम में यही चांवल दिया गया है इस सबंध मे मैंने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है इसके अलावा जहां भोजन पकता है वह भवन भी जर्जर है ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है आश्रम के समीप ही एक शैड बना है जहां भोजन बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है विभाग हादसे के बाद ही जागेगा आश्रम अधिक्षक ने कहा कि मैने सारी सिथति से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया है बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई है यहां बतादें वर्तमान मे बारिश का मौसम है बीमारियों का अंदेशा है कोई अनहोनी ना हो इसके पहले उचित सुधार होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button