https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महिलाएं पैरादान अभियान से जुड़कर किसानों को कर रही हंै प्रोत्साहित

बीजापुर । जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 86 गौठान संचालित हैं, जिनमें से 79 गौठानों में गोबर खरीदी की जा रही है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि गौठानों में वर्ष भर के लिए पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था एक बड़ी समस्या रहती है। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र के किसानों एवं महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं जो कृषि कार्य से जुड़ी हुई हैं उनसे अपील की है कि पशुओं के लिए चारा व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अक्सर देखने में आता है कि फसल कटाई के बाद किसान पैरे को खेतों में छोड़ देते हैं या फिर आग लगाकर जला देते है। अगर इन पैरा को एकत्रित कर गौठानों में दान कर दिया जाए तो वर्षभर के लिए पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जा सकती है। अभियान चलाकर हम पैरादान के लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हैं तो एक पुण्य कार्य होगा।
इसका असर अब दिखने लगा है जिले की ग्राम पंचायत मुरदण्डा,दुगोली, नुकनपाल और नैमेड़ में पैरादान की कमान अपने हाथों में लेते हुए गौठानों में पैरादान कर रही हैं वहीं ग्राम पंचायत के किसानों को पैरादान करने प्रोत्साहित भी कर रही हैं। वहीं जिले की अन्य गौठानों में भी महिलाएं आने वाले 15 दिवस पैरादान के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करेंगी।

Related Articles

Back to top button