https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा नेता व ठेकेदार अजय सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

बीजापुर । बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने शुक्रवार को जि़ला मुख्यालय बीजापुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि उन्हें ग्राम चिन्नागेलुर के ग्रामीणों ने अवगत कराया है कि ग्राम चिन्नागेलूर से तर्रेम मार्ग पर तोयानाला में रपटा एवं एपरोच रोड निर्माण कार्य जिला निर्माण समिति से किया जा रहा है। जिसे भाजपा नेता व ठेकेदार अजय सिंह द्वारा उक्त निर्माण कार्य को घटिया एवं गुणवताहीन किया जा रहा हैं। रोड निर्माण कार्य में भाजपा नेता व ठेकेदार अजय सिंह द्वारा मिट्टी की खुदाई बेस काम के लिए एक फ़ीट से भी कम किया गया है, बारिस के दिनों में पानी बहुत तेजी से बहता है, जिससे ऐपरोच रोड पानी में ही बह जायेगा। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने आगे कहा, इसी तरह रपटा निर्माण कार्य में भाजपा नेता व ठेकेदार अजय सिंह के द्वारा उसकी मोटाई को बहुत कम करके निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आजादी के बाद पहली बार तोयानाला में रपटा एवं एपरोच रोड का निर्माण कार्य हो रहा है। जिससे ग्रामवासी बारिस के दिनों आ – जा सके उसमें भी भाजपा नेता व ठेकेदार अजय सिंह के द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया है। इस हेतु उक्त निर्माण कार्यों का सभी ग्रामवासी जाँच कराना चाहते है और ठेकेदार के विरुध्द कार्यवाही चाहते है।प्रेसवार्ता में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार पर बड़ी-बड़ी भाषण देते थकते नहीं है अब उनकी सरकार बनने के बाद खुद भाजपा नेता भ्रस्टाचार कर रहे है।विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में आगे कहा सड़क और रपटा निर्माण को लेकर ग्राम चिन्नागेलुर के ग्रामीणों की शिकायत बेहद गंभीरतापूर्ण है शासन प्रशासन ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से ले और ग्रामीणों की मांग के अनुसार निर्माण कार्यों की जांच कर संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही करे। इस संबंध में विधायक विकम मण्डावी ने कलेक्टर बीजापुर को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, जिला महामंत्री- जितेंद्र हेमला , प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मनोज अवलम, कोषाध्यक्ष बबलू खत्री , पार्षद प्रवीण डोंगरे, बब्बू राठी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button