https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का किया घेराव

दंतेवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी दंतेवाड़ा द्वारा किसान मोर्चा के नेतृत्व में आवराभाटा दुर्गा मण्डप में धरना प्रदर्शन करने के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर ज्ञापन सौपा गया ।भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा दन्तेवाड़ा द्वारा किसान मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व किसान भारी संख्या में दुर्गा मण्डप आवराभाटा में एकत्रित हुए एवं धरनाप्रदर्शन के पश्चात रैली के शक्ल में प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहा भाजपा कार्यकर्ताओ को रोकने पुलिस प्रशाशन ने बेरिकेट्स लगाये थे और भारी पुलिस बल भी तैनात थी । बैरिकेट्स पार करने की कोशिश में भाजपा कार्यकर्ताओ और पुलिस के बिच खींचतान भी हुई । भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि किसानों को जबरदस्ती अमानक खाद खरीदने का दबाव प्रदेश सरकार द्वारा बनाया जा रहा है।श्री कश्यप ने कहा की विवशता में गरीब किसान कचरे व मिट्टी मिला कर बनाये गये अमानक खाद को खरीद रहे हैं। भाजपा किसानो के साथ हो रहे इस घोर अन्याय का विरोध करती है और जिला प्रशासन से आग्रह करती है की इस गंभीर विषय में किसानों के हितों का ध्यान रखते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करे व अमानक खाद का वितरण बंद कराये।भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने बताया की किसान विरोधी कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा सोसायटी के माध्यम से जबरन अमानक खाद/वर्मीकम्पोस्ट प्रदाय किया जा रहा है,मंडी टैक्स पर 5.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है तथा जिले में व्याप्त बिजली कटौती से किसान परेशांन है,दन्तेवाड़ा जिले में ष्ठरूस्न मद से बोर खनन योजना मे कई किसानों से 26100 रु लेने के बाद भी खनन नहीं हुआ है साथ ही जहाँ खुदाई की गयी है वहाँ गुणवत्ताहीन कंपनी का मोटर डाला गया है व केवल 100 फिट पाईप ही प्रदाय किया गया है और अन्य कृषि उपकरण जो पूर्व भाजपा सरकार में दिया जाता था उसे बंद किया गया है जिससे किसान हताश व परेशान है। श्री अटामी ने कहा की किसानो की इन सभी समस्याओ को लेकर प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार के विरुद्ध आज भाजपा द्वारा किसान मोर्चा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया जाना सुनिश्चित किया गया है । दुर्गा मण्डप में धरना प्रदर्शन के पश्चात भाजपा कार्यकर्ता अमानक गोबर खाद व ट्रेक्टर के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहाँ भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व प्रदेश महामंत्री किरण देव,प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी,भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी,अ ज जा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नन्दलाल मुडामि,रामबाबू सिंह गौतम,अभिमन्यु सोनी,पिंटू उइके,मधुसूदन ठाकुर,जग्गू राम तेलाम एवं सुदराम भास्कर ने अमानक गोबर खाद दिखाया और इसे खेती व किसान सहित आमजन के लिये हानिकारक बताते हुये तत्काल किसानों को इसका जबरन वितरण बंद कराने की मांग की,साथ ही दबाव पूर्ण किसानों को दिये गये अमानक गोबर खाद की राशि भी वापस किये जाने की मांग रखी। भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि किसान प्रदेश कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी निति से त्रस्त हो चुके है और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी निति से मजबूर और विवश किसानो को खाद के नाम पर मिट्टी युक्त अमानक खाद जबरन प्रदाय करना कही से भी न्याय संगत नहीं है,इसलिये भाजपा किसानो के हित में इसका पुरजोर विरोध करती है और इसे बंद करते हुए किसानो को इसकी राशि वापस की जानी चाहिए ये मांग करती है । धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुकालू मुडामि ने किया । इस कार्यक्रम में भाजपा जिला पदाधिकारी,वरिष्टगण,मण्डल एवं मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ समेत भारी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button