शबरी नदी के तट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न, महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला अपना व्रत
सुकमा । बिहार एवं उत्तर भारतीय समाज के द्वारा बनाए जाने वाले महापर्व छठ पूजा सुकमा जिले में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार के सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा संपन्न हुआ। इसके अलावा दोरनापाल, जगरगुंडा, चिंतलनार, तोंगपाल व पुसपाल सहित जिले के अन्य स्थानों में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित शबरी नदी घाट में अस्त होते सूर्य को अर्ध्य देते हुए छठ व्रतियों ने पूजा संपन्न की। घाट में पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे, इस दौरान छठ पूजा को लेकर छठ व्रती महिलाऐं एवं पुरुष नदी में कमर भर से अधिक पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूरज को अर्ध्य दिया। वहीं दूसरे शुक्रवार को छठ व्रती उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूजा समाप्त हो। सभी लोगों एक दूसरे की छठ पर्व में शुभकामनाये दी। इस दौरान नदी घाट में अन्य समाज की लोग भी नदी में पहंचकर छठ पर्व में शामिल हुए।
धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि शाम को सूर्य देवा को अर्घ्य देने के बाद घर भी पूजा अर्चना किया जाता और व्रती महिलाऐं प्रसाद बनाने की प्रक्रिया शुरू करती है एवं प्रसाद मिट्टी के चुल्हे पर बनाया जाता है। महिलाऐ एकत्रित होकर छठ मैया की गीत गाकर आराधान करती है। माहपर्व छठ की शुरूवात अरपा माता की महाआरती के साथ होती है,और चार दिनों चलने वाला पर्व है। कर्तिक मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से पहले दिन नाहय खाय से शुरू होता हैं, और सप्तमी के दिन अलसुबह उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर छठा पर्व सम्पन होती है।
उगते सूर्य को अर्घ्य
सुजाता शर्मा ने बताया कि छठ पूजा के तीसरा दिन अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को दिया जाता है. इस समय जल में दूध डालकर सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य दिया गया है, सोमवार सुबह छठव्रती उदीयमान यानी उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किए। इसी के साथ चार दिवसीय आस्था के इस महापर्व का समापन हुआ। छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ प्रसाद ग्रहण किए।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुकमा थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर नदी घाट में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पुलिस की जवान पूरे मुस्तैदी से लगे हुए। उन्होंने बताया कि छठ पर्व को लेकर सुरक्षा के मध्य नजर नदी में मोटर बोर्ड सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था के साथ जवानों की तैनाती की गई है। वही पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई थी जिससे लोगों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
जनप्रतिनिधि भी पहुंचे घाट: दी बधाई
भाजपा एवं कांग्रेस के नेता भी छठ पूजा के अवसर पर छठ घाट पहुंचकर छठ पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नपा अध्यक्ष राजू साहू, भाजपा नेता मनोज देव, महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी, पार्षद चंद्रिका गुप्ता, श्रृंगवेद सिंह देव सहित अन्य लोग छठ पूजा में शामिल हुए। छठ पर्व की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि छठ मैया से प्रार्थना करते हुए क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की।