https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मोटी कमीशन से मतलब गुणवत्ता पर नहीं है ध्यान

छुरा । केंद्र सरकार द्वारा हर घर पानी पहुंचाने करोड़ो रूपये खर्च कर गांव गांव मे पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है सरकार कि मंशा है कि प्रत्येक घर मे शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो लेकिन कमीशनखोरी, और घटिया निर्माण ने केंद्र सरकार कि इस महत्वपूर्ण योजना का बंठाधार करने मे कोई कसर नहीं छोडी है गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड मे जिम्मेदार अधिकारियो के संरक्षण मे इस योजना मे जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जिसका जीता जागता उदहारण है छुरा से लगे ग्राम पंचायत लोहझर मे बने पानी टंकी है।
94.02 लगभग चौरानबे लाख रूपये के लागत से बने 80 के एल के पानी टंकी को बने लगभग दो वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन विडंबना है कि इसका फायदा नगरवासियों को नहीं मिल पा रहा है इस भीषण गर्मी मे लोग आज भी हैंडपम्प के सहारे पानी कि व्यवस्था कर रहे है, ग्रामीणों ने इस पानी टंकी निर्माण मे जमकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच कराने कि मांग कि है ग्रामीणों ने संवाददाता को घटिया निर्माण के बारे मे बताया तो संवाददाता ज़ब पानी टंकी कि स्थिति देखने ग्राम पंचायत लोहझर पहुंचे तो लगभग एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष टंकी के पास पहुंच कर टंकी कि स्थिति के बारे मे बताया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया है पानी टंकी को बने लगभग 2 वर्ष होने जा रहा है लेकिन अभी तक पानी कि सप्लाई चालु नहीं किया गया है टंकी का गुणवत्ता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि ज़ब पहली बार टंकी कि टेस्टिंग के लिये पानी भरा गया तब टंकी मे जगह जगह से सिपेज़ होकर पानी झरने कि तरह गिरने लगा जिसके बाद विभाग और ठेकेदार द्वारा अपने किये गये।
भ्रष्टाचार को दबाने टंकी के अंदर से मरम्मत किया गया, टंकी कि गुणवत्ता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है पानी टंकी कि सीढ़ी उद्घाटन के पहले ही क्रेक हो चूका था ज़ब कोई इस टंकी के ऊपर चढ़ता है तो पूरा सीढ़ी हिलने लगता है जिससे बड़ी दुर्घटना कि आशंका बनी हुई है, वही ठेकेदार द्वारा किया गया स्टैंडपोल का निर्माण भी स्टीमेट के हिसाब से नहीं किया गया है।
ठेकेदार स्टीमेट को दरकिनार कर ज्यादा कमाई के चक्कर मे छोटे बड़े निर्माण किया गया है घटिया निर्माण के चलते कई घरो मे पानी पहुंचने से पहले ही ठेकेदार द्वारा बनाये गये स्टैंडपोल ने दम तोड़ रहे है, छुरा विकासखंड मे कई ग्रामो मे ठेकेदार द्वारा सिर्फ पाइपलाइन बिछाकर छोड़ दिया है टंकी निर्माण के लिये अभी तक गड्डा तक नहीं खोदा गया है ग्राम पंचायत भैसामुड़ा के आश्रित ग्राम नवगई के ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा आठ माह पूर्व गांव मे पाइप लाइन तो बिछा दिया है लेकिन आज तक ना ही स्टैंडपोल का निर्माण किया गया है और नहीं पानी टंकी निर्माण के लिये गड्डा खोदा गया है इसी तरह विकासखंड के अधिकतर ग्रामो मे पानी टंकी निर्माण कार्य आधा अधूरा पढ़ा हुआ है जिस ओर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जिसका जमकर फायदा ठेकेदार उठाकर घटिया निर्माण को अंजाम दे रहे ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर से घटिया निर्माण कि जांच कराकर जिम्मेदार अधिकारियो पर कार्यवाही करते हुए वसूली करने कि मांग किया है।

Related Articles

Back to top button