दसवी में दुर्गा रानी ने रचा इतिहास
उतई । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर के द्वारा कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के नतीजे जारी कर दिए है। जिसमे कक्षा 10 वीं में दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम महकाकला की बेटी ने इतिहास रचा है। साल भर पहले अपने पिताजी को खो चुकी दुर्गा रानी वर्मा पिता स्व.गांधी वर्मा शासकीय हाई स्कूल महकाकला में अध्यनरत है । हाई स्कूल सर्टिफिकेट परिक्षा में 97.5त्न अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में प्रदेश में आठवें स्थान प्राप्त की है द्य दुर्गा रानी ने अपने अदभुत प्रतिभा के धनी एवं विलक्षण बुध्दि से अपने मातापिता के साथ साथ घर, परिवार, विद्यालय अंचल सहित अपने गाँव महककला का नाम रोशन कर दिया है द्य दुर्गा रानी ने हर्षित मन से अपने आगे की पढ़ाई बायोलॉजी विषय लेकर करने की बात कही और भविष्य में डॉक्टर बनकर गांव गरीब की सेवा करने की बात कहकर सीना गर्व से चौड़ा कर दिया द्य दुर्गा रानी की माता जी ने कहा कि अपने बच्चे के सपने को साकार करने के लिए मैं कोई कमी नही आने दूंगी द्य दुर्गा रानी को बधाई देने श्रीमति हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत दुर्ग, दिलीप साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष, खेमलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मध्य मण्डल, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मण्डल, छत्रपाल सिंह शक्तिकेन्द्र सहसंयोजक, लक्षमण यादव, दिलीप सिन्हा बूथ अध्यक्ष, सोनमणि यादव ने घर पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये ।